Zoho Mail Features: भारत में Zoho Mail तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अगर आप भी Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट होने का सोच रहे हैं, तो जानिए ये पांच ऐसे फीचर्स जो इसे Gmail से अलग और बेहतर बनाते हैं।
1. बड़े अटैचमेंट भेजें आसानी से
Zoho Mail में आप एक बार में 1 GB तक की फाइल अटैच कर भेज सकते हैं। अगर फाइल साइज 1 GB से ज्यादा हो, तो Zoho अपने आप लिंक बना देता है। वहीं Gmail में एक ईमेल में केवल 25 MB तक की फाइल भेजी जा सकती है।
इसके बाद लिंक गूगल ड्राइव पर बनता है। Zoho इस मामले में Gmail से बेहतर और सरल है।
2. S/MIME सुरक्षा के साथ सुरक्षित ईमेल
Zoho Mail सिर्फ स्टैंडर्ड TLS एन्क्रिप्शन नहीं बल्कि S/MIME सपोर्ट भी देता है। इससे आपका ईमेल ज्यादा सुरक्षित रहता है और हैकिंग या डाटा चोरी का खतरा कम होता है।
3. Smart Filters – ईमेल ऑटोमैटिक कैटेगराइजेशन
Zoho Mail में स्मार्ट फिल्टर आपके आने वाले ईमेल को ऑटोमैटिक स्कैन करके नोटिफिकेशन, न्यूजलेटर, प्रमोशन जैसे फोल्डरों में बांट देता है।
इससे इनबॉक्स क्लियर रहता है और जरूरी ईमेल ढूंढना आसान होता है।
4. Email Retention और eDiscovery – बेहतर डेटा मैनेजमेंट
Zoho Mail कंपनियों को सभी ईमेल का बैकअप लेने (Retention) और कानूनी जरूरतों के लिए ईमेल फिर से खोजने (eDiscovery) की सुविधा देता है।
यह फीचर खासकर कंपनी और ऑफिस वर्क के लिए बेहद उपयोगी है। (Zoho Mail Features)
Also Read- ChatGPT Down: दुनियाभर में यूजर्स को दिक्कत, नहीं कर पा रहे लॉगिन…
5. Integrated Productivity Tools – काम आसान बनाएं
Zoho Mail में नोट्स, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स और बुकमार्क्स जैसी सभी प्रोडक्टिविटी टूल्स एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाते हैं।
इससे अलग-अलग ऐप्स में स्विच करने की जरूरत नहीं और काम की गति भी बढ़ती है।
Leave a Reply