Volcanic Eruption Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि समंदर के बीच बोट से घूमने गए पर्यटक अचानक ज्वालामुखी विस्फोट में फंस गए। यह घटना इतनी खौफनाक थी कि जिसने भी वीडियो देखा, वह दंग रह गया।
माउंट स्ट्रॉम्बोली का धमाका
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इटली में स्थित माउंट स्ट्रॉम्बोली ज्वालामुखी का है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह करीब 200,000 साल पुराना ज्वालामुखी है और दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में गिना जाता है।
Also Read- Viral Video : बोतल की बदबू दूर करने का अनोखा देसी नुस्खा, महिला का Video हो रहा जमकर वायरल…
ज्वालामुखी फटते ही तेज़ धमाका हुआ, राख ने आसमान को ढक लिया और समंदर में लहरें उग्र हो गईं। बोट चालक ने जैसे-तैसे नाव को वहां से बाहर निकाला और इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया। (Volcanic Eruption Video)
यहाँ देखें वीडियो-
https://x.com/AMAZlNGNATURE/status/1967381946125676999
Leave a Reply