Viral Video : आज सिर्फ एंटरटेनमेंट का प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि यहां आपको काम आने वाले देसी नुस्खे और जुगाड़ भी मिल जाते हैं। बोतल की बदबू दूर करने के लिए महिला का देसी नुस्खा तेजपत्ता का इस्तेमाल है, जिसकी वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हुई है।
बोतल की दुर्गंध से परेशान लोगों के लिए उपाय
अक्सर प्लास्टिक या स्टील की बोतलों में समय के साथ अजीब सी बदबू या दुर्गंध आने लगती है। चाहे आप कितनी भी बार पानी से धो लें, लेकिन बदबू बनी रहती है। इसी समस्या का हल लेकर आया है एक वायरल वीडियो।
महिला ने दिखाया आसान ट्रिक
View this post on Instagram
Also Read : दादियों का धमाकेदार डांस Video Viral…
-
पहले वह तेजपत्ता जलाती है।
-
फिर थोड़ा जलने के बाद उसे बोतल में डालकर ढक्कन बंद कर देती है।
-
कुछ देर बाद बोतल को धोने पर उसकी दुर्गंध पूरी तरह गायब हो जाती है।
यानी बिना किसी महंगे क्लीनर या केमिकल के आप अपनी बोतल को फ्रेश और गंध-रहित बना सकते हैं। (Viral Video)
Leave a Reply