यूपीएससी ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट (Reserve List) जारी कर दी है।
इस सूची में कुल 114 अतिरिक्त अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं जिन्हें IAS, IPS, IFS सहित अन्य केंद्रीय सेवाओं के लिए चुना गया है।
यह संशोधित लिस्ट अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट 👉 www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
अप्रैल 2025 में जारी हुई थी फाइनल मेरिट लिस्ट
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया था।
उस समय आयोग ने कुल 1129 रिक्तियों में से 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की थी, जबकि 15 उम्मीदवारों को प्रोविजनल रखा गया था।
शेष सीटों को रिजर्व में रखा गया था — जिनका परिणाम अब जारी किया गया है।
कितने अभ्यर्थी किस श्रेणी से चयनित हुए?
UPSC की जारी रिजर्व लिस्ट के अनुसार श्रेणीवार चयन इस प्रकार है —
-
🟩 जनरल कैटेगरी: 94 उम्मीदवार
-
🟦 OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग): 13 उम्मीदवार
-
🟨 EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग): 5 उम्मीदवार
-
🟥 SC (अनुसूचित जाति): 1 उम्मीदवार
-
🟧 ST (अनुसूचित जनजाति): 1 उम्मीदवार
👉 इस तरह कुल 114 अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर मिला है।
कैसे तैयार की जाती है रिजर्व लिस्ट?
UPSC ने बताया है कि यह सूची सिविल सेवा परीक्षा नियम 2024 के नियम 20(4) और 20(5) के अनुसार तैयार की जाती है।
इसमें वे उम्मीदवार शामिल होते हैं जो फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों के ठीक नीचे के मेरिट क्रम में होते हैं।
रिक्तियों की उपलब्धता के अनुसार इन्हीं अभ्यर्थियों को अंतिम नियुक्ति (Final Appointment) दी जाती है।
रिजर्व लिस्ट में शामिल कुछ प्रमुख नाम
यूपीएससी ने 114 चयनित उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी की है। इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं —
-
0317009 – स्वप्निल चौहान
-
0854426 – अनिरुद्ध राय
-
0818927 – कार्तिक बनर्जी
-
3515313 – शिवानी चौधरी
-
0511002 – हर्ष मांडलिक
बाकी सभी नाम और पूर्ण लिस्ट UPSC की वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक से देखी जा सकती है।
Also Read – RRB NTPC Recruitment 2025: रेलवे में निकली 3058 पदों पर भर्ती, 12वीं पास आज से करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल…
UPSC परीक्षा के तीन मुख्य चरण
देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा — UPSC Civil Services Examination (CSE) — हर साल लाखों उम्मीदवारों का सपना होती है।
यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है:
-
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
-
मुख्य परीक्षा (Mains)
-
साक्षात्कार (Interview)
इसी परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन IAS, IPS, IFS, IRS, रेलवे, ऑडिट, पोस्टल सहित कई ग्रुप A और B सेवाओं में होता है।













Leave a Reply