𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Stock Market LIVE: बैंकिंग शेयरों के दबाव से सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, रियल्टी और मीडिया सेक्टर चमके…

Stock Market LIVE: बैंकिंग शेयरों के दबाव से सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के, रियल्टी और मीडिया सेक्टर चमके...

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में मंगलवार को उतार-चढ़ाव जारी रहा। शुरुआती बढ़त के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बैंकिंग शेयरों की गिरावट से फिसल गए। वहीं, रियल्टी और मीडिया सेक्टर ने बाजार को सहारा दिया।

दोपहर तक बाजार का हाल

  • दोपहर 2:05 बजे सेंसेक्स 243 अंक गिरकर 80,120.98 पर और निफ्टी 62 अंक टूटकर 24,562.10 पर ट्रेड कर रहा था।

  • इस दौरान 2207 शेयर बढ़त में रहे, जबकि 1489 शेयर गिरे और 115 शेयर बिना बदले रहे।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस

  • निफ्टी रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 1.7% चढ़े।

  • निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.3% मजबूत हुआ।

  • निफ्टी FMCG और PSU बैंक 0.9% ऊपर रहे।

  • वहीं, बैंकिंग शेयरों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव डाला।

प्रमुख शेयरों की स्थिति

  • ICICI बैंक – 0.5% गिरकर 1403.9 रुपये पर।

  • M&M – 0.68% गिरकर 3292.9 रुपये पर।

  • Axis बैंक – 0.47% टूटकर 1056.5 रुपये पर।

  • Kotak Mahindra बैंक – 0.51% नीचे 1958.5 रुपये पर।

52-वीक हाई और लो वाले स्टॉक्स

  • फाइव स्टार बिजनेस – 52-सप्ताह के निचले स्तर 555.55 से गिरकर 535.00 पर।

  • इमैजिका वर्ल्ड – 59.20 के लो से 58.12 पर।

  • शुगर स्टॉक्स जैसे बजाज हिंदुस्तान, बलरामपुर चीनी, रेणुका शुगर 12% तक उछले, सरकार द्वारा एथनॉल प्रोडक्शन पर पाबंदियां हटाने के बाद।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ब्रोकरेज का नजरिया

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि चीन की औद्योगिक सुधार नीतियों का सबसे बड़ा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिलेगा।

  • ब्रोकरेज ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी।

  • टारगेट प्राइस 1602 रुपये से बढ़ाकर 1701 रुपये कर दिया गया, यानी करीब 26% अपसाइड की उम्मीद।

करेंसी और गोल्ड अपडेट

  • रुपया 88.33 तक कमजोर हुआ लेकिन RBI इंटरवेंशन से रिकवर हुआ।

  • सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी से कीमतों में मजबूती बनी हुई है।

Also Read –  Indian Rupee All Time Low: डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, जाने आम आदमी की जेब पर क्या होगा असर?

ग्लोबल मार्केट संकेत

  • एशियाई बाजार मिले-जुले रहे।

  • जापान का निक्केई 0.31% ऊपर और कोरिया का कोस्पी 0.45% चढ़ा।

  • ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.41% गिरा।

  • कच्चा तेल भी 1.5% से ज्यादा उछला, WTI $65 और ब्रेंट $68.53 प्रति बैरल पर पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *