𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Sri Lanka vs Zimbabwe: रजपक्षे की धमाकेदार वापसी, श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी…

श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

रावलपिंडी में खेले जा रहे T20I त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
जिम्बाब्वे इस सीरीज का ओपनिंग मैच पाकिस्तान से हार चुका है।

शाम को ओस का असर— इसी वजह से चुना पीछा करना

स्टैंड-इन कप्तान दसन शनाका ने बताया कि शाम में ओस गिरने की संभावना है, इसलिए बल्लेबाजी करना आसान रहेगा। इसी कारण टीम ने चेज़ करना चुना।

जिम्बाब्वे का लक्ष्य: बड़ी स्कोरिंग

जिम्बाब्वे कप्तान सिकंदर रज़ा ने कहा कि यह पिच मंगलवार से काफी बेहतर है और “असली रावलपिंडी” जैसी लग रही है।
उनके अनुसार गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आएगी, इसलिए टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन विकेट

आज की पिच पर—
✔ गेंद अच्छी तरह आएगी
✔ पूरा मैच बैटिंग-फ्रेंडली रहेगा
✔ बड़े स्कोर की पूरी उम्मीद

रजपक्षे की जनवरी के बाद पहली T20I वापसी

श्रीलंका की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव—

  • भानुका रजपक्षे जनवरी के बाद पहली बार T20I खेल रहे हैं।

  • वे बीमार असलंका की जगह टीम में शामिल हुए हैं।

ईशन मलिंगा का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

आज के मैच में श्रीलंका के नए तेज गेंदबाज ईशन मलिंगा को मौका मिला है—
ये उनका पहला T20I मैच है।

वनिन्दु हसरंगा फिट, इसलिए विजयकंठ बाहर

  • स्टार ऑल-राउंडर वनिन्दु हसरंगा फिट होकर प्लेइंग XI में लौटे।

  • इसके चलते रिज़र्व के रूप में बुलाए गए विजयकंठ व्यस्कंथ बेंच पर ही रहे।

जिम्बाब्वे ने बिना बदलाव उतारी टीम

जिम्बाब्वे ने आज के मुकाबले में अपनी वही अनचेंज्ड XI उतारी है जिसने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

Zimbabwe Playing XI

ब्रायन बेनेट, तदीवनाशे मरुमानी, ब्रेंडन टेलर (wk), रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा (कप्तान), टोनी मुन्योंगा, ताशिंगा मुसिकेवा, ब्रैड इवांस, टिनोटेंडा मापोसा, रिचर्ड नगारावा, ग्रेम क्रीमर

Also Read – World Boxing Finals 2025: भारत की धमाकेदार परफॉर्मेंस, गोल्ड मेडल की हैट्रिक– 15 बॉक्सर फाइनल में…

Sri Lanka Playing XI

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), कुसल परेरा, भानुका रजपक्षे, दसन शनाका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षणा, नुवान तुशारा, ईशन मलिंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *