Premanand Ji Maharaj Padayatra: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की प्रसिद्ध रात्रिकालीन पदयात्रा को उनके स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। श्री राधा केलिकुंज आश्रम की ओर से श्रद्धालुओं को यह जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य कारणों से पदयात्रा स्थगित
संत प्रेमानंद जी महाराज पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य कारणों से पदयात्रा नहीं कर रहे थे। इस वजह से शनिवार को आश्रम ने आधिकारिक सूचना जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि प्रतिदिन होने वाली सुबह 4 बजे की पदयात्रा अब अनिश्चितकाल तक स्थगित रहेगी।
श्रद्धालुओं से की अपील
हर दिन हजारों श्रद्धालु रातभर सड़क किनारे बैठकर संत के दर्शन का इंतजार करते हैं। आश्रम ने उनसे अनुरोध किया है कि अब वे रात में दर्शन के लिए मार्ग पर न पहुंचे, क्योंकि पदयात्रा फिलहाल नहीं होगी।
Also Read- Sharad Purnima 2025: इन 3 राशियों की किस्मत चमकाएगी शनि-चंद्र की युति…
प्रतिदिन का कार्यक्रम था विशेष आकर्षण
संत प्रेमानंद प्रतिदिन सुबह चार बजे छटीकरा मार्ग स्थित अपने आवास से निकलकर परिक्रमा मार्ग के रमणरेती क्षेत्र में श्री राधा केलिकुंज आश्रम तक पदयात्रा करते थे। यह यात्रा भक्तों के लिए आध्यात्मिक उत्सव के समान होती थी। (Premanand Ji Maharaj Padayatra)
देशभर से जुटते थे श्रद्धालु
उत्तर भारत ही नहीं, देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु संत प्रेमानंद के पदयात्रा दर्शन हेतु वृंदावन पहुंचते थे। रात 9 बजे से ही पूरे मार्ग पर भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता था।














Leave a Reply