National Awards 2025: दिल्ली में आयोजित 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का मंच इस बार बेहद खास रहा।
-
शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला।
-
रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड अपने नाम किया।
करीब 30 साल लंबे करियर के बाद दोनों स्टार्स को पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, जो फैंस के लिए भी भावुक कर देने वाला पल था।
शाहरुख खान के जेंटलमैन जेस्चर ने जीता दिल
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान शाहरुख खान का अंदाज़ एक बार फिर चर्चा में आ गया।
👉 जब रानी मुखर्जी अपनी सीट लेने जा रही थीं, तब शाहरुख ने बड़ी नफ़ासत से उनकी साड़ी का पल्लू थामकर संभालने में मदद की।
👉 इसके अलावा एक वीडियो में शाहरुख को रानी के बाल ठीक करते और उनके गाल पर हल्का सा किस देते हुए भी देखा गया।
ये छोटे-छोटे जेस्चर फैंस के दिलों को छू गए और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।
रानी मुखर्जी का ग्रेसफुल लुक
रानी मुखर्जी ने इस खास मौके पर ब्राउन सिल्क साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर और हाफ-स्लीव ब्लाउज़ पहना। उनका एलिगेंट लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा था, लेकिन सबकी नज़रें शाहरुख की सज्जनता पर ही थम गईं। (National Awards 2025)
Also Read- Sai Pallavi Swimwear Controversy: सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, फैन्स ने किया समर्थन…
फैंस की प्रतिक्रियाएँ – सोशल मीडिया पर छाया SRK
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आए, फैंस ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया।
-
एक फैन ने लिखा – “No one can be a better gentleman than SRK. Every time.”
-
दूसरे ने कहा – “कुच कुच होता है और KANK की यादें ताज़ा हो गईं।”
-
वहीं एक फैन ने दिल जीत लेने वाली लाइन लिखी – “एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे SRK बाबू?”
अन्य अवॉर्ड्स – विक्रांत और मोहनलाल भी रहे सुर्खियों में
-
विक्रांत मैसी को फिल्म 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिया गया।
-
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को उनके सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
Leave a Reply