𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Investment Opportunities: शेयर बाजार में इस हफ्ते पैसों की बरसात! 7 IPOs से जुटेंगे 11 हजार करोड़, निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले…

Investment Opportunities: शेयर बाजार में इस हफ्ते पैसों की बरसात! 7 IPOs से जुटेंगे 11 हजार करोड़, निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले...

Investment Opportunities: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते पैसों की सुनामी आने वाली है। दरअसल, इस सप्ताह कुल 7 नए IPO लॉन्च होने जा रहे हैं जो मिलकर 11,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की तैयारी में हैं। प्राइमरी मार्केट में लगातार बढ़ती रौनक से निवेशकों के लिए यह हफ्ता बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

PhysicsWallah और MV Photovoltaic Power की होगी दमदार एंट्री

फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) और एमवी फोटोवोल्टिक पावर (MV Photovoltaic Power) इस हफ्ते की सबसे बड़ी एंट्री होंगी। दोनों कंपनियां 11 नवंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में अपना IPO लॉन्च करेंगी।

  • PhysicsWallah IPO: ₹3,480 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड ₹103-₹109 प्रति शेयर

  • MV Photovoltaic Power IPO: ₹2,900 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड ₹206-₹217 प्रति शेयर

ऑटो और टेक सेक्टर के दिग्गज भी लाइन में

  • Tenneco Clean Air India, जो एक ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर है, 12 नवंबर को अपने IPO के जरिए बाजार में आएगा।
  • इसका प्राइस बैंड ₹378-₹397 प्रति शेयर रखा गया है।
  • यह कंपनी अपने प्रमोटर Tenneco Mauritius Holdings की यूनिट है और ₹3,600 करोड़ का OFS (Offer For Sale) लेकर आ रही है।

Fujiyama Power Systems और Capillary Technologies भी तैयार

Fujiyama Power Systems (13 नवंबर) और Capillary Technologies India (14 नवंबर) भी इस हफ्ते IPO ला रही हैं।

  • Fujiyama Power Systems – ₹216-₹228 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर ₹828 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

  • Capillary Technologies – SaaS सेक्टर की कंपनी, अनुमानित इश्यू साइज ₹800 करोड़ से अधिक

SME सेगमेंट में भी बढ़ी हलचल

छोटे निवेशकों के लिए भी इस हफ्ते कई मौके हैं। Workmates Core2Cloud Solutions और Mahamaya Lifesciences अपने IPO 11 नवंबर को खोलेंगी, जिनसे लगभग ₹70 करोड़ जुटाने की उम्मीद है।

  • Mahamaya Lifesciences – प्राइस बैंड ₹108-₹114

  • Workmates Core2Cloud – प्राइस बैंड ₹200-₹204

इसके अलावा, Finbud Financial Services, Shining Tools और Cureis Lifesciences भी इस हफ्ते अपने इश्यू बंद करेंगी।

Also Read- PM Kisan Yojana 21वीं किस्त अपडेट: अब साफ हुआ इंतजार का अंत! जानिए कब आएंगे किसानों के खाते में ₹2000…

इस हफ्ते इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

लिस्टिंग फ्रंट पर भी इस हफ्ते मार्केट में हलचल रहेगी।
Lenskart Solutions, Groww (BillionBrains Garage Ventures) और Pine Labs जैसी बड़ी कंपनियां बाजार में डेब्यू करेंगी।

  • Lenskart Solutions – 10 नवंबर को लिस्टिंग (IPO 28 गुना सब्सक्राइब)

  • Groww – 12 नवंबर को लिस्टिंग (17 गुना सब्सक्राइब)

  • Pine Labs – 14 नवंबर को लिस्टिंग (13% सब्सक्रिप्शन मिला अब तक)

साथ ही, SME सेगमेंट में Shreeji Global FMCG, Finbud Financial Services, Cureis Lifesciences और Shining Tools की भी इस हफ्ते लिस्टिंग होगी। (Investment Opportunities)

निवेशकों के लिए बड़ा मौका

  • इस हफ्ते लॉन्च होने वाले इन 7 IPOs से बाजार में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की तरलता आएगी।
  • IPO मार्केट में यह तेजी दिखाती है कि निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, और यह सप्ताह नए ग्रोथ और प्रॉफिट अवसरों से भरा रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *