Gurugram Viral Video: गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक जापानी टूरिस्ट से अवैध जुर्माना वसूलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और तुरंत ही तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी।
बिना रसीद वसूला 1,000 रुपये
घटना सेक्टर-28 स्थित गैलेरिया मार्केट के पास की है।
-
जापानी पर्यटक अपनी महिला मित्र के साथ दोपहिया वाहन पर सवार था।
-
महिला ने हेलमेट पहना था, लेकिन पर्यटक बिना हेलमेट बैठा था।
-
इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और मौके पर ही ₹1,000 का जुर्माना मांग लिया।
-
वीडियो में साफ दिखा कि रसीद नहीं दी गई और न ही सही प्रक्रिया अपनाई गई। (Gurugram Viral Video)
वीडियो में कैद पूरी घटना
क्लिप में देखा जा सकता है:
-
पुलिसकर्मी महिला से पहचान पत्र मांगते हैं।
-
बार-बार ₹1,000 नकद भुगतान की मांग करते हैं।
-
पर्यटक कार्ड से पेमेंट करना चाहता है, लेकिन मना कर दिया जाता है।
-
अंत में जापानी नागरिक ने दो ₹500 के नोट देकर मामला निपटाया।
https://x.com/Deadlykalesh/status/1962498412261339469
तुरंत हुई कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने सख्त कदम उठाया।
-
जोनल ऑफिसर ईएसआई करण सिंह
-
कांस्टेबल शुभम
-
होमगार्ड भूपेंद्र को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। (Gurugram Viral Video)
Accident Viral Video: डिवाइडर से टकराई बाइक, हवा में उछला सवार, फिर जो हुआ… देखते रह जायेंगे…
इमेज पर पड़ा असर
वीडियो में जापानी पर्यटक यह भी कहते दिखा कि आसपास कई लोग बिना हेलमेट चल रहे हैं, लेकिन उन्हें क्यों नहीं रोका गया। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस विभाग बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए।
Leave a Reply