Auto News 2025: भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट लगातार गर्म होता जा रहा है। पहले ही करीब 13 मॉडल मौजूद हैं, ऐसे में नया लॉन्च किसी भी ब्रांड के लिए आसान नहीं है। टाटा ने हाल ही में Sierra लॉन्च की है और मारुति सुजुकी ने अपनी नई मिड-साइज SUV Victoris उतारी है। अब इस रेस में Renault और Nissan भी दमदार एंट्री करने की तैयारी में हैं। दोनों कंपनियां 2026 में अपनी नई SUVs भारतीय बाजार में पेश करने वाली हैं, जिससे मारुति और अन्य ब्रांड्स की मुश्किलें बढ़ना तय है।
नई जनरेशन Renault Duster: 26 जनवरी को धमाकेदार वापसी
रेनॉल्ट ने कन्फर्म किया है कि नई जनरेशन Duster भारत में 26 जनवरी 2026 को डेब्यू करेगी।
डिजाइन और प्लेटफॉर्म
-
नई Duster का डिजाइन इंटरनेशनल मॉडल जैसा होगा
-
कुछ फीचर्स भारत के हिसाब से कस्टमाइज किए जाएंगे
-
तीसरी जनरेशन Duster CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित
-
लंबाई: 4,360 mm
-
व्हीलबेस: 2,673 mm
डीज़ल इंजन नहीं, अब केवल पेट्रोल
पुरानी डस्टर की पॉपुलैरिटी डीज़ल इंजन की वजह से थी, लेकिन नया मॉडल सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगा।
इंजन ऑप्शंस: माइल्ड-हाइब्रिड और टर्बो पेट्रोल पावर
इंजन व पावर
-
भारत में 1.3-लीटर HR13 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा
-
पावर: 154 BHP
-
टॉर्क: 250 Nm
-
गियरबॉक्स: 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड विकल्प
कंपनी भारतीय बाजार के लिए आगे चलकर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन भी पेश कर सकती है।
Nissan Tecton: रेनॉल्ट डस्टर पर आधारित नई मिड-साइज SUV
निसान भारत के लिए अपनी नई SUV Tecton पेश करने जा रहा है। (Auto News 2025)
Also Read- Hyundai Creta Vs Seltos: नई Kia Seltos 2026 के 5 धमाकेदार फीचर्स, जिनके आगे Hyundai Creta भी पड़ जाएगी फीकी…
प्लेटफॉर्म और डिजाइन
-
रेनॉल्ट Duster पर आधारित
-
CMF-B प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल
-
लॉन्च टाइमलाइन: 2026 की पहली छमाही
-
डिजाइन की झलक कंपनी पहले ही दिखा चुकी है
-
डिजाइन की प्रेरणा निसान की फ्लैगशिप पेट्रोल SUV से ली गई है
फीचर लिस्ट: दोनों SUVs में होंगी समान खूबियां
-
Renault Duster और Nissan Tecton में फीचर किट लगभग समान होगा
-
वेरिएंट और टॉप-हैट डिजाइन में फर्क रहेगा
-
दोनों SUVs में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही मिलेगा
कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले सालों में मिड-साइज SUV की डिमांड और बढ़ेगी, इसी भरोसे पर दोनों ब्रांड्स इस सेगमेंट में निवेश बढ़ा रहे हैं।













Leave a Reply