गणपति विसर्जन एपिसोड में धमाका
टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा (Anupama) हर दिन दर्शकों को चौंकाने वाला ड्रामा दिखा रहा है। शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज़ हो चुका है, जिसमें गणपति विसर्जन वाले एपिसोड में अनुपमा का गुस्सा तीन लोगों पर टूटते हुए दिखेगा—बेटा तोषू, गौतम गांधी और बेटी राही।
तोषू पर टूटेगी अनुपमा की मार
नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गुंडों से पिटने के बाद तोषू अपनी मां अनुपमा के पैरों में गिरकर माफी मांगता है। लेकिन अनुपमा उसके किए पर चुप नहीं बैठती। वह ढोल वाले डंडे से अपने बेटे तोषू को सबके सामने पीट देती है। अनुपमा का गुस्सा इस बात पर फूटता है कि उसका बेटा बार-बार पैसों के लालच में गलत रास्ता चुनता है और परिवार को मुसीबत में डालता है।
गौतम गांधी से लेगी हिसाब
प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि तोषू के बाद अनुपमा गौतम गांधी का हिसाब करती है। अनुपमा एक बड़ा डंडा उठाकर गौतम पर हमला करती है और उसे गिरा-गिराकर मारती है। वहीं, वसुंधरा कोठारी अपने दामाद को बचाने की कोशिश करती हैं लेकिन कोई भी उनका साथ नहीं देता। आखिरकार, गौतम की करतूतें सामने आ जाती हैं और सब उसे अकेला छोड़ देते हैं।
Also read : Bomb Movie Review: अर्जुन दास और काली वेंकट की एंटी-सेक्टेरियन ड्रामा फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी…
बेटी राही से आमना-सामना
इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अनुपमा अपनी बेटी राही का भी सामना करती है। प्रोमो में राही हमेशा की तरह एटिट्यूड में अपनी मां के सामने खड़ी होती है।
Anupama के नए ट्रैक से दर्शकों में उत्सुकता
इस नए प्रोमो ने दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स ये जानने को बेताब हैं कि अनुपमा अपनी बेटी राही के साथ क्या करेगी।
Leave a Reply