दशहरे या गांधी जयंती पर आ सकता है टीज़र
अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के रोल में वापसी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दृश्यम 3 का ऐलान टीज़र इसी अक्टूबर में रिलीज़ होगा। बताया जा रहा है कि 1 मिनट 17 सेकंड का यह टीज़र 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) या दशहरे के मौके पर सामने आ सकता है। हालांकि, अब तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।
अभिषेक पाठक फिर संभालेंगे डायरेक्शन
इस बार भी फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक करेंगे, जिन्होंने दृश्यम 2 से डेब्यू किया था। पूरी स्टारकास्ट की वापसी होगी, जिसमें अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर और कमलेश सावंत शामिल हैं। साथ ही, अक्षय खन्ना भी अपनी दमदार भूमिका के साथ लौटेंगे।
कब शुरू होगी शूटिंग और रिलीज़ डेट?
सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 2 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। यह शेड्यूल लगभग 3 महीने का होगा और महाराष्ट्र की असली लोकेशंस के साथ-साथ स्टूडियो सेटअप्स पर भी शूटिंग होगी।
👉 रिलीज़ की बात करें तो फिल्म को गांधी जयंती 2026 पर रिलीज़ करने की तैयारी है।
क्या होगी कहानी?
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि दृश्यम 3 मलयालम वर्ज़न का रीमेक होगी या पूरी तरह से नई कहानी, लेकिन मेकर्स का कहना है कि जुलाई 2025 तक यह क्लैरिटी मिल जाएगी।
अजय देवगन का प्रफेशनल फ्रंट
अजय देवगन के पास कई बड़ी फिल्में लाइनअप में हैं। हाल ही में उन्होंने धमाल 4 की शूटिंग पूरी की है, जिसे ईद 2026 पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और कई बड़े कलाकार नजर आएंगे।
ये भी पढ़े – Final Destination Bloodlines: भारत में OTT पर, कब और कहां देखें सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म…
दृश्यम फ्रेंचाइज़ी की विरासत
2013 में आई दृश्यम और 2021 की दृश्यम 2 ने पूरे भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी सफलता हासिल की। इन फिल्मों के रीमेक हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, सिंहली, मंदारिन और कोरियन भाषाओं में बनाए गए। यही वजह है कि फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार है।
Leave a Reply