𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Zubeen Garg Death: ज़ुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन, 52 साल की उम्र में संगीत जगत ने खोया अपना चमकता सितारा…

Zubeen Garg Death: ज़ुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन, 52 साल की उम्र में संगीत जगत ने खोया अपना चमकता सितारा...

Zubeen Garg Death : असम के दिग्गज गायक और सांस्कृतिक प्रतीक ज़ुबीन गर्ग का सिंगापुर में एक स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। 52 वर्षीय गायक को पुलिस ने समुद्र से बचाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल से पहले घटी घटना

ज़ुबीन गर्ग सिंगापुर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने पहुंचे थे। उनका शो 20 सितंबर को होना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। उनकी अचानक मौत ने प्रशंसकों और पूरे असमिया समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है।

शोक संदेश और श्रद्धांजलि

  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा – “आज असम ने अपना सबसे प्रिय बेटा खो दिया। ज़ुबीन की आवाज़ लोगों की आत्मा तक पहुंचती थी और उन्हें ऊर्जा देती थी। यह खालीपन कभी पूरा नहीं होगा।”

  • पूर्व राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने कहा – “उनकी अदम्य भावना और संगीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।” (Zubeen Garg Death)

  • अभिनेता आदिल हुसैन ने लिखा – “ज़ुबीन की विदाई से मैं बेहद दुखी हूं। उनकी मधुर आवाज़ और योगदान हमेशा याद रहेंगे।”

Also Read- महाअवतार नरसिंह ने बनाया नया रिकॉर्ड: आठवें हफ़्ते की कमाई में पछाड़ा ‘सैयारा’ को….

ज़ुबीन गर्ग: ‘या अली’ से लेकर असम की आवाज़ तक

ज़ुबीन गर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान उनकी सुपरहिट बॉलीवुड ट्रैक ‘या अली’ (फिल्म गैंगस्टर) से मिली। इसके अलावा उन्होंने दिल तू ही बता (कृष 3), जाने क्या चाहे मन (प्यार के साइड इफेक्ट्स) जैसे कई हिट गाने दिए। असमिया, हिंदी, बंगाली, नेपाली समेत कई भाषाओं में गाना गाकर उन्होंने करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई।

संगीत जगत में कभी न भरने वाला खालीपन 

ज़ुबीन गर्ग सिर्फ गायक नहीं थे, बल्कि असम की सांस्कृतिक पहचान थे। उनकी आवाज़ और उनके गाने उन्हें हमेशा अमर बनाए रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *