Zainab Ravdjee’s Birthday: 9 सितंबर को अखिल अक्किनेनी की पत्नी ज़ैनब रवडजी ने अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। शादी के बाद यह उनका पहला जन्मदिन था, जिसे पूरा अक्किनेनी परिवार ने साथ मिलकर सेलिब्रेट किया।
फैमिली डिनर और स्टार्स की एंट्री
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा गया कि सबसे पहले अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब एक रेस्टोरेंट पहुंचे।
-
अखिल ने डार्क ब्लू शर्ट-पैंट पहनी थी
-
ज़ैनब ने ब्लैक और क्रीम स्ट्राइप्ड ड्रेस पहनकर सबका ध्यान खींचा
Also Read- Marvel Avengers Doomsday: रहस्य और गहराया, Russo Brothers का टीज़ और Doctor Strange की भूमिका पर सवाल…
इसके बाद उनके माता-पिता नागार्जुन और अमला अक्किनेनी तथा भाई नागा चैतन्य भी पहुंचे। दिलचस्प बात यह रही कि नागा चैतन्य की पत्नी सोभिता धुलिपाला इस फैमिली डिनर का हिस्सा नहीं बन पाईं।
https://www.instagram.com/reel/DOZ5_jFEwfA/?utm_source=ig_web_copy_link
नागार्जुन ने दी दुआएं, ज़ैनब का परिवार में स्वागत
नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर लिखा था –
“हम बेहद खुश हैं कि हमारे बेटे अखिल की ज़ैनब से सगाई हो गई है। हम ज़ैनब को परिवार में स्वागत करते हैं।” इस कपल की शादी जून 2025 में अन्नपूर्णा स्टूडियोज़, हैदराबाद में संपन्न हुई थी। (Zainab Ravdjee’s Birthday)
Leave a Reply