आज के एपिसोड की झलक (YRKKH Today Episode Highlights)
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) के ताज़ा एपिसोड में ड्रामा अपने चरम पर पहुंच गया। दादी-सा ने गीतांजलि की क्लास लगाई और मायरा के साथ उसके रिश्ते पर बड़ा बयान दिया।
मायरा को भड़काने की कोशिश करेगी गीतांजलि
एपिसोड की शुरुआत में मायरा यूट्यूब से चोटी बनाना सीख रही होती है। यह देखकर गीतांजलि हैरान हो जाती है और मायरा से कहती है –
“तुम्हें सीखने की क्या ज़रूरत है? मैं तुम्हारी चोटी बना दूंगी।”
लेकिन मायरा जवाब देती है –
“मैं अपने लिए नहीं, मम्मी की चोटी बनाने के लिए सीख रही हूं।”
यहीं से गीतांजलि, मायरा को अभिरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है।
दादी-सा ने लगाई गीतांजलि की क्लास
दादी-सा यह बातचीत सुन लेती हैं और तुरंत बीच में दखल देती हैं। वह मायरा को अभिरा के पास भेज देती हैं और गीतांजलि को साफ शब्दों में कहती हैं –
“रिश्तों की गहराई वक्त की मोहताज नहीं होती। मायरा पर अभिरा का हक तुमसे कहीं ज्यादा है क्योंकि वो मायरा की मां है।”
अरमान और गीतांजलि का रिश्ता सवालों में
दादी-सा ने आगे गीतांजलि को उसके रिश्ते को लेकर भी कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा –
“शायद तुम्हारा पति तुम्हारे साथ खुश नहीं है। उसके दिल में कोई और है, लेकिन फिर भी उसने तुमसे शादी कर ली। क्यों?”
इस सवाल से गीतांजलि डर जाती है और कहती है –
“हम मायरा की बात कर रहे थे, अरमान की नहीं।”
लेकिन दादी-सा भड़क जाती हैं और चुप कराने के लिए कह देती हैं कि अगर उन्होंने गीतांजलि को घर में जगह दिलाई है, तो चाहें तो निकाल भी सकती हैं।
ये भी पढ़े – Powerstar Pawan Kalyan की OG: Pushpa 2 की प्रीमियर रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार…
आने वाले एपिसोड का ट्विस्ट (YRKKH Upcoming Twist)
गीतांजलि का दावा है कि –
“जहां मायरा, वहां अरमान और जहां अरमान, वहां मैं।”
इस बयान से साफ है कि आगे कहानी और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ लेने वाली है।
Leave a Reply