ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाला हाई-वोल्टेज ड्रामा
YRKKH Spoiler : टीवी का सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (YRKKH) इन दिनों दर्शकों को लगातार रोमांचक और इमोशनल ट्विस्ट से बांधे हुए है। कहानी फिलहाल अभिरा और अरमान के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूम रही है, जहां दोनों मुश्किल हालात से जूझते दिखाई देंगे।
अभिरा का टूटा दिल
हाल ही में दिखाया गया कि अभिरा गीतांजलि का कमरा सजाने का फैसला करती है। इस बीच अरमान गीतांजलि की मांग में सिंदूर भर देता है। यह नजारा देखकर गीतांजलि खुशी से झूम उठती है, लेकिन अभिरा का दिल टूट जाता है और वह आंसुओं में डूब जाती है।
कृष और तान्या का टकराव
आने वाले एपिसोड में कृष और तान्या के बीच बहस और बढ़ेगी। गुस्से में कृष तान्या की बेइज्जती करेगा, जिसके बाद तान्या तलाक लेने का फैसला कर लेगी। इतना ही नहीं, कृष गुस्से में तान्या पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा, लेकिन इस बार तान्या उसे करारा जवाब देगी और अपनी ताकत दिखाएगी।
डांडिया नाइट का ट्रैक
शो में जल्द ही डांडिया नाइट का आयोजन होगा। यहां अभिरा और अरमान एक साथ डांस करते नजर आएंगे। दोनों की नजदीकियां देख गीतांजलि के चेहरे पर जलन साफ दिखाई देगी। इसी बीच रिसॉर्ट में एक भूत की मौजूदगी की चर्चा से हंगामा भी मच जाएगा।
ये भी पढ़े – भानु खान की वापसी: ‘दुनिया हसीनों का मेला’ का असली सितारा फिर से छाया!
मायरा की गंभीर बीमारी का खुलासा
कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब मायरा की तबीयत बिगड़ने लगेगी। अभिरा और अरमान को मायरा की गंभीर बीमारी का सच पता चलेगा, जिसे जानकर उनकी दुनिया हिल जाएगी। दोनों उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन उनकी आंखों के सामने मायरा की मौत हो जाएगी। यह सदमा अरमान और अभिरा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल देगा। YRKKH Spoiler















Leave a Reply