Year Ender 2025 OTT Series: साल 2025 ओटीटी दर्शकों के लिए यादगार साबित हुआ। इस साल न सिर्फ बड़े सितारों की धमाकेदार वापसी हुई, बल्कि नई कहानियों और फ्रेश टैलेंट ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। क्राइम, कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिल—हर जॉनर में ऐसी वेब सीरीज आईं, जिन्होंने सोशल मीडिया से लेकर रिव्यू प्लेटफॉर्म तक खूब सुर्खियां बटोरीं। नए साल 2026 से पहले आइए नजर डालते हैं 2025 की 5 सबसे ज्यादा चर्चा में रही OTT वेब सीरीज पर।
1️⃣ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड – Aryan Khan का धमाकेदार डायरेक्टोरियल डेब्यू
- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए 2025 करियर का सबसे खास साल साबित हुआ।
- उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ ने रिलीज होते ही ओटीटी पर तहलका मचा दिया।
- बॉलीवुड की ग्लैमर दुनिया के पीछे छिपे सच को दिखाती इस सीरीज को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिला, बल्कि इसे कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया।
- यह 2025 की सबसे ज्यादा देखी गई और चर्चित सीरीज में नंबर-1 पर रही।
2️⃣ पंचायत सीजन 4 – फुलेरा की कहानी ने फिर जीता दिल
- टीवीएफ की सुपरहिट सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन 2025 में रिलीज हुआ और एक बार फिर दर्शकों को फुलेरा गांव से जोड़ दिया।
- जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और चंदन रॉय जैसे कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस ने इस सीजन को भी हिट बना दिया।
- सादगी, इमोशन और हल्की-फुल्की राजनीति के साथ यह सीरीज 2025 की सबसे पसंदीदा ओटीटी पेशकशों में शामिल रही।
3️⃣ पाताल लोक सीजन 2 – सस्पेंस और क्राइम का जबरदस्त तड़का
- जयदीप अहलावत स्टारर ‘पाताल लोक सीजन 2’ ने क्राइम थ्रिलर के दीवानों को पूरी तरह बांध कर रखा।
- प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज में गहराई से बुनी गई कहानी, दमदार डायलॉग्स और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिले।
- रिलीज के बाद यह सीरीज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही और 2025 की सबसे चर्चित थ्रिलर सीरीज में शुमार हुई।
4️⃣ द फैमिली मैन सीजन 3 – श्रीकांत तिवारी की शानदार वापसी
- मनोज बाजपेयी ने 2025 में ‘द फैमिली मैन 3’ के जरिए ओटीटी पर फिर से धमाकेदार वापसी की।
- इस सीजन में एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला।
- कहानी में नए ट्विस्ट और जयदीप अहलावत व निमरत कौर जैसे कलाकारों की एंट्री ने दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी।
- यह सीरीज भी साल की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी रही। (Year Ender 2025 OTT Series)
Also Read- Drishyam 3 Release Date: ‘आखिरी हिस्सा बाकी है…’ अजय देवगन की दृश्यम 3 की रिलीज डेट तय, फिर गूंजेगा विजय सालगांवकर का दिमागी खेल…
5️⃣ द रॉयल्स – रोमांस और रॉयल ड्रामा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
- नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘The Royals’ 2025 की सबसे पसंद की जाने वाली रोमांटिक ड्रामा सीरीज में से एक रही।
- इस 8-एपिसोड की सीरीज से भूमि पेडनेकर ने नेटफ्लिक्स पर डेब्यू किया।
- उनके साथ जीनत अमान, साक्षी तंवर और नोरा फतेही जैसे कलाकारों ने कहानी को मजबूती दी।
- रिलीज के बाद यह सीरीज लंबे समय तक ट्रेंडिंग सेक्शन में बनी रही।















Leave a Reply