𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Women’s ODI World Cup 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर किया टॉप पोज़िशन पर कब्ज़ा, इंग्लैंड दूसरे स्थान पर…

Women’s ODI World Cup 2025 Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर किया टॉप पोज़िशन पर कब्ज़ा, इंग्लैंड दूसरे स्थान पर...

Australia Tops the Table After Thrilling Win Over India

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Women’s ODI World Cup 2025) में रविवार को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

कंगारू टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 331 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपनी अजेय लय (unbeaten streak) बरकरार रखी। Women World Cup Points Table

भारत की लगातार दूसरी हार, तीसरे स्थान पर पहुंची टीम

भारत को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले भी टीम इंडिया को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

Women’s ODI World Cup 2025 Points Table (पॉइंट्स टेबल)

टीम (Team) मैच (Matches) जीते (Won) हारे (Lost) बिना परिणाम (No Result) नेट रन रेट (NRR) अंक (Points)
Australia 4 3 0 1 +1.353 7
England 3 3 0 0 +1.864 6
India 4 2 2 0 +0.682 4
South Africa 3 2 1 0 -0.888 4
New Zealand 3 1 2 0 -0.245 2
Bangladesh 3 1 2 0 -0.357 2
Sri Lanka 3 0 2 1 -1.526 1
Pakistan 3 0 3 0 -1.887 0

Alyssa Healy का धमाका, Fans बोले – कप्तान तो ऐसी होनी चाहिए!

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Alyssa Healy ने न केवल शतक लगाया बल्कि दबाव के बीच शांत रहकर अपनी टीम को जीत की राह दिखाई। सोशल मीडिया पर उनके इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़े – PKL Highlights: दबंग दिल्ली K.C. बनाम पुनेरी पलटन | प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के रोमांचक मुकाबले की झलकियां…

अगला मुकाबला (Next Match)

भारत अब अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा, जो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। यह मैच टूर्नामेंट में भारत के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है। Women World Cup Points Table

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *