Viral Video : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी वन अतिथि गृह (Forest Guest House) में एक टाइगर अटैक हुआ है। वीडियो में एक शख्स को कुर्सी पर बैठे दिखाया गया, तभी एक बाघ उस पर झपटता है और उसे घसीट ले जाता है।
PIB का खुलासा: वीडियो पूरी तरह फेक और AI-Generated
A video is being shared widely on social media claiming to be the CCTV footage from Brahmapuri, Chandrapur (Maharashtra) showing an incident inside a forest guest house.
❌The claim is #FAKE
✅The video is AI-generated and not an actual CCTV recording.
✅ No such incident has… pic.twitter.com/aCd0WSU8QJ
— PIB in Maharashtra 🇮🇳 (@PIBMumbai) November 7, 2025
इस वीडियो ने इंटरनेट पर भय और आक्रोश दोनों फैला दिए थे, लेकिन कई लोगों ने इसकी वास्तविकता पर सवाल भी उठाए। इस पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) महाराष्ट्र ने जांच की और सच सामने आया —
“यह वीडियो AI से जनरेट किया गया है, किसी असली सीसीटीवी फुटेज का हिस्सा नहीं है।”
PIB ने अपने X (पूर्व में Twitter) पोस्ट में स्पष्ट किया कि —
“सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो #Fake है।
कोई ऐसा घटना ब्रह्मपुरी या चंद्रपुर जिले में घटी नहीं है।“
Also Read – Viral News Fact Check: क्या Tata Motors ने लॉन्च कर दी देश की सबसे सस्ती बाइक? जानिए असली सच्चाई…
AI वीडियो से फैलाई जा रही है अफवाहें, जनता रहे सतर्क!
PIB ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे भ्रामक और डर फैलाने वाले वीडियो शेयर न करें।
उन्होंने कहा —
“AI से बनाए गए भ्रामक वीडियो जनता में अनावश्यक दहशत फैला सकते हैं। किसी भी खबर या वीडियो पर भरोसा करने से पहले विश्वसनीय स्रोतों से पुष्टि अवश्य करें।” Viral Video














Leave a Reply