सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें से कुछ वीडियो अपने जुगाड़, स्टंट, कॉमेडी या अतरंगी कंटेंट के कारण वायरल हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं – “यूं ही थोड़ी मर्द औरतों से कम जीते हैं!”
वीडियो में क्या हुआ?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंट आराम से पेड़ की पत्तियां खा रहा होता है। तभी वहां मौजूद एक लड़का शरारत करने लगता है। वह पेड़ की टहनी तोड़कर ऊंट को खिलाने की कोशिश करता है। ऊंट को लगा कि लड़का उसे परेशान कर रहा है और वह गुस्से में उसके पीछे दौड़ पड़ता है।
https://www.instagram.com/reel/DNcvP1iPvIx/?utm_source=ig_web_copy_link
अचानक हुई इस हरकत से लड़का भागने लगता है और उसके साथ खड़े बाकी दोस्त भी वहां से भाग जाते हैं।
क्यों हुआ वायरल?
लोगों को यह वीडियो इतना मजेदार लगा कि यह तुरंत वायरल हो गया।
-
किसी ने लिखा – “इसीलिए औरतें मर्दों से ज्यादा जीती हैं।”
-
दूसरे यूजर ने कमेंट किया – “लड़के अलग ही लेवल पर होते हैं।”
-
एक और यूजर बोला – “कर्म करने जाता हूं, कांड हो जाता है।”
📲 कहां देखा जा सकता है ये वीडियो?
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @krishnansh_arora पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 4.67 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
📌 इस खबर के टॉप 5 हैशटैग
#ViralVideo ,#FunnyClips, #SocialMediaTrend ,#CamelChase ,#BoysWillBeBoys
Leave a Reply