𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Vinesh Phogat Retirement U-Turn: विनेश फोगाट का बड़ा फैसला- संन्यास से वापसी, अब 2028 ओलंपिक में दिखेगा दम…

Vinesh Phogat Retirement U-Turn: विनेश फोगाट का बड़ा फैसला- संन्यास से वापसी, अब 2028 ओलंपिक में दिखेगा दम...

Vinesh Phogat Retirement U-Turn: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। अगस्त 2025 में संन्यास की घोषणा के बाद अब उन्होंने रिटायरमेंट का यू-टर्न ले लिया है। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वह फिर से मैट पर लौटने के लिए तैयार हैं और उनका अगला लक्ष्य है — लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 (LA28)

विनेश फोगाट की वापसी — इंस्टाग्राम पोस्ट से किया ऐलान

विनेश ने अपने मैसेज में लिखा कि पेरिस ओलंपिक के बाद उनका मन टूट चुका था और उन्हें खुद को समय देने की जरूरत थी।

उन्होंने लिखा:

“लोग मुझसे पूछते थे कि क्या पेरिस मेरा आखिरी सफर था… मेरे पास जवाब नहीं था। मैं अपने सपनों, उम्मीदों और प्रेशर से दूर जाना चाहती थी। लेकिन अब समझ आई — मेरे अंदर की ‘आग’ कभी बुझी ही नहीं।”

उन्होंने आगे कहा:

“अनुशासन, दिनचर्या और लड़ाई मेरे सिस्टम में है। चाहे मैं कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरा एक हिस्सा हमेशा मैट पर रहता है। इसलिए मैं LA28 की ओर लौट रही हूं — इस बार अपने बेटे के साथ, जो मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।”

पहला ओलंपिक मेडल जीतने की नई उम्मीद

  • पेरिस ओलंपिक में विनेश फाइनल तक पहुंच गई थीं, लेकिन ओवरवेट होने के कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।
  • इससे उनका सपना टूट गया। इससे पहले वह रियो 2016 और टोक्यो 2020 ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन मेडल नहीं ला पाईं।
  • अब 2028 ओलंपिक उनके करियर का सबसे बड़ा टार्गेट बन चुका है और वह इसे हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

संन्यास क्यों लिया था?

  • पेरिस ओलंपिक में विवाद

  • मानसिक और शारीरिक दबाव

  • निजी जीवन और राजनीति में एंट्री

  • खेल से दूरी बनाकर खुद को समझने की जरूरत

लेकिन अब वह पूरी ऊर्जा और नए जज़्बे के साथ लौट रही हैं। (Vinesh Phogat Retirement U-Turn)

Also Read- Chinnaswamy Stadium Update: चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैचों को सशर्त मंजूरी, जानें क्या-क्या नियम होंगे लागू…

LA28 मिशन: नए सफर की शुरुआत

विनेश फोगाट ने साफ किया है कि यह वापसी सिर्फ खेल के लिए नहीं, बल्कि

  • खुद को साबित करने,

  • अपने बेटे को प्रेरित करने,

  • और भारत के लिए ओलंपिक मेडल लाने का अटूट सपना पूरा करने के लिए है।

उनकी वापसी से भारतीय कुश्ती में एक बार फिर नई ऊर्जा आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *