𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Vaibhav Suryavanshi Century: कप्तान वैभव सूर्यवंशी का विस्फोटक शतक, चौकों से ज्यादा जड़े छक्के…

Vaibhav Suryavanshi Century: कप्तान वैभव सूर्यवंशी का विस्फोटक शतक, चौकों से ज्यादा जड़े छक्के...

Vaibhav Suryavanshi Century: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ ऐसा शतक जड़ा, जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। खास बात यह रही कि यह शतक उन्होंने कप्तान के तौर पर पहली बार लगाया और अंदाज पूरी तरह आक्रामक रहा। उनकी पारी में चौकों से ज्यादा छक्कों की बरसात देखने को मिली।

कितनी गेंदों में पूरा किया वैभव सूर्यवंशी ने शतक?

वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक पूरा किया।

  • कुल रन: 127

  • छक्के: 10

  • चौके: 9

यह पारी उनके आक्रामक मिजाज और बेखौफ बल्लेबाजी की साफ झलक थी।

अंडर-19 वनडे करियर का तीसरा शतक

यह वैभव सूर्यवंशी के U19 वनडे करियर का तीसरा शतक है। इससे पहले वह:

  • इंग्लैंड U19

  • UAE U19

के खिलाफ भी शतक जमा चुके हैं। लगातार बड़े स्कोर बनाकर वैभव ने खुद को अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है। (Vaibhav Suryavanshi Century)

साउथ अफ्रीका दौरे पर वैभव सूर्यवंशी का शानदार रिकॉर्ड

यह दौरा वैभव सूर्यवंशी के लिए बेहद खास रहा:

  • यह उनका पहला साउथ अफ्रीका दौरा था

  • 3 अंडर-19 वनडे मैच

  • कुल रन: 206

  • एक शतक और एक अर्धशतक

  • बल्लेबाजी औसत: 103

कप्तानी और बल्लेबाजी—दोनों में वैभव पूरी तरह खरे उतरे।

Also Read- ISL New Season 2025-26: 14 फरवरी से शुरू होगी इंडियन सुपर लीग, IPL सितारों की सैलरी से भी कम बजट में होगा आयोजन…

U19 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ीं भारत की उम्मीदें

15 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है, जहां की परिस्थितियां साउथ अफ्रीका से मिलती-जुलती हैं। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी का यहां फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए बड़ी ताकत माना जा रहा है।

वैभव सूर्यवंशी का U19 वनडे करियर रिकॉर्ड

अब तक वैभव सूर्यवंशी ने:

  • मैच: 18

  • रन: 973

  • औसत: 57+

  • शतक: 3

वह 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 27 रन दूर हैं, जो उनके शानदार करियर की ओर इशारा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *