𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

U19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने फिर किया PCB चीफ मोहसिन नकवी का बहिष्कार, फाइनल में नहीं लिया मेडल…

U19 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने फिर किया PCB चीफ मोहसिन नकवी का बहिष्कार, फाइनल में नहीं लिया मेडल...

U19 Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर मुकाबले जारी हैं, लेकिन दोनों देशों के रिश्तों की तल्खी अब भी साफ नजर आती है। अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में एक बार फिर टीम इंडिया ने अपने सख्त रुख को बरकरार रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पूरी तरह नजरअंदाज किया।

फाइनल के बाद भी नहीं बदला भारत का रुख

रविवार, 21 दिसंबर को खेले गए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी हाई-स्कोर फाइनल को देखते हुए मोहसिन नकवी दुबई पहुंचे, जहां टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। नकवी, जो इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, फाइनल के बाद ट्रॉफी और मेडल वितरण के लिए मंच पर मौजूद थे।

भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेज साझा करने से किया इनकार

हालांकि टीम इंडिया रनर-अप रही, लेकिन विवाद ट्रॉफी को लेकर नहीं बल्कि मेडल सेरेमनी को लेकर हुआ। भारतीय अंडर-19 टीम ने उस मंच पर जाकर मेडल लेने से इनकार कर दिया, जहां मोहसिन नकवी ट्रॉफी के साथ खड़े थे। भारतीय खिलाड़ियों ने मंच के किनारे जाकर ICC के एक अधिकारी से अपने रनर-अप मेडल लिए। इस कदम से यह साफ हो गया कि टीम इंडिया नकवी के साथ मंच साझा करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है।

सीनियर एशिया कप जैसा ही दोहराया गया फैसला

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम ने ऐसा कदम उठाया हो। इससे पहले सीनियर मेंस एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया ने खिताब जीतने के बावजूद मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

Also Read- T20 World Cup Squad: आखिरी वक्त पर क्यों बाहर हुए शुबमन गिल? पूरी अंदरूनी कहानी…

मोहसिन नकवी को लेकर क्यों है विवाद?

मोहसिन नकवी सिर्फ PCB और ACC के अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और एशिया कप के दौरान कई भड़काऊ और विवादित बयान दिए थे। इन्हीं बयानों के विरोध में भारतीय टीम ने उनके साथ मंच साझा न करने और ट्रॉफी/मेडल न लेने का फैसला किया था। (U19 Asia Cup 2025)

ट्रॉफी विवाद अभी भी बरकरार

सीनियर एशिया कप 2025 में ट्रॉफी न दिए जाने के बाद नकवी ने जिद दिखाते हुए ट्रॉफी अपने साथ होटल ले जाने का फैसला किया था। तब से लेकर अब तक वह ट्रॉफी भारतीय टीम को नहीं मिली है और यही विवाद अब U19 एशिया कप में भी दोहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *