𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

TMKOC Updates: TMKOC में पुराने ‘सोढ़ी’ की हो सकती है धमाकेदार वापसी? गुरुचरण सिंह ने दिया बड़ा हिंट…

TMKOC Updates: TMKOC में पुराने 'सोढ़ी' की हो सकती है धमाकेदार वापसी? गुरुचरण सिंह ने दिया बड़ा हिंट...

TMKOC Updates: सोनी सब टीवी के सुपरहिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में लंबे समय तक ‘सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि बाबा जी की कृपा और फैंस की दुआओं से उनकी जिंदगी में खुशखबरी आने वाली है।

क्या शो में होगी वापसी?

हालांकि उन्होंने साफ नहीं बताया कि खुशखबरी क्या है, लेकिन फैंस को पूरा भरोसा है कि वो जल्द ही TMKOC में सोढ़ी के रूप में वापसी कर सकते हैं।  एक फैन ने लिखा – “अगर आप शो में वापस आ रहे हैं तो इससे बड़ी खुशखबरी हमारे लिए कोई नहीं होगी।” 
वहीं दूसरे ने लिखा – “सोढ़ी भाई, वापस आ जाओ, शो का मजा आधा रह गया है।”

Also Read- Bigg Boss 19: मालती चाहर ने फेंका ‘तुरुप का इक्का’, तान्या मित्तल के आंसू और घरवालों का गुस्सा…

फैंस की उम्मीदें क्यों बढ़ीं?

  • गुरुचरण सिंह पिछले 4 सालों से एक्टिंग से दूर थे।

  • 2 साल पहले उनके लापता होने की खबर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

  • उन्होंने खुद अपनी आर्थिक परेशानियों और काम न मिलने की बात भी बताई थी। (TMKOC Updates)

क्या होगा अगला कदम?

गुरुचरण सिंह ने पहले भी कहा था कि वो नए ‘सोढ़ी’ (बलविंदर सूरी) से रोल छीनना नहीं चाहते। उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी से प्रोडक्शन टीम में काम देने की बात भी कही थी। अब देखना यह होगा कि उनकी “खुशखबरी” क्या वाकई TMKOC में री-एंट्री है या कोई नया प्रोजेक्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *