𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

The Dark Truth of Free Fire: पिता के गंवाए 13 लाख, फिर 14 साल के बेटे ने दी जान, जाने बच्चों के लिए क्यों खतरनाक है ये गेम?…

The Dark Truth of Free Fire: पिता के गंवाए 13 लाख, फिर 14 साल के बेटे ने दी जान, जाने बच्चों के लिए क्यों खतरनाक है ये गेम?.. ...

The Dark Truth of Free Fire: आजकल बच्चे मोबाइल गेम्स की लत में इस कदर डूब रहे हैं कि पढ़ाई-लिखाई ही नहीं बल्कि उनकी ज़िंदगी तक दांव पर लग रही है। लखनऊ के मोहनलालगंज में रहने वाले 14 साल के यश की कहानी इसी की एक दर्दनाक मिसाल है।

कैसे गंवाए 13 लाख रुपए?

यश के पिता ने अपनी ज़मीन बेचकर 13 लाख रुपए बैंक में जमा किए थे। लेकिन बेटे ने पिता का मोबाइल इस्तेमाल कर बैंकिंग ऐप से ऑनलाइन पेमेंट सेटिंग एक्टिव कर ली। इसके बाद ‘Free Fire’ गेम खेलते हुए उसने 13 लाख रुपए खर्च कर दिए। जब पिता को पैसे निकालने की ज़रूरत पड़ी तो बैंक में जाकर उन्हें इस बड़े ट्रांजेक्शन का पता चला। सच्चाई सामने आने पर पिता ने बेटे से सवाल किया और उसी सदमे में यश ने अपनी जान दे दी।

क्या है Free Fire गेम?

  • Free Fire एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है।

  • इसे सिंगापुर की गेमिंग कंपनी Garena ने बनाया है।

  • गेम में खिलाड़ी का मकसद मिशन पूरा करते हुए ज़िंदा रहना होता है।

  • प्लेयर एडवांस्ड हथियार, स्किन और पावर अपग्रेड करने के लिए असली पैसे खर्च करते हैं।

  • इन पैसों के बदले “Diamonds” मिलते हैं, जिनसे गेम के आइटम खरीदे जाते हैं। (The Dark Truth of Free Fire)

Also Read- WiFi Speed: हर कमरे में मिलेगी तेज WiFi स्पीड: Airtel Coverage+ से खत्म होगी इंटरनेट की समस्या…

बच्चों के लिए क्यों खतरनाक है ये गेम?

  • नशे जैसा असर – बच्चे घंटों गेम में खोए रहते हैं।

  • पैसे की बर्बादी – हथियार और लेवल अपग्रेड करने में बड़ी रकम खर्च होती है।

  • मानसिक दबाव – हारने पर बच्चे डिप्रेशन और तनाव का शिकार हो जाते हैं।

  • परिवार पर असर – आर्थिक नुकसान और रिश्तों में तनाव बढ़ता है।

माता-पिता के लिए चेतावनी

अगर आपके बच्चे भी ऐसे गेम्स खेलते हैं, तो मोबाइल पर पेमेंट सेटिंग्स पर नियंत्रण, Screen Time Limit और ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी ज़रूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *