𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Tecno Pova Slim 5G : भारत का सबसे पतला 5G फोन जल्द लॉन्च होगा…

Tecno Pova Slim 5G : भारत का सबसे पतला 5G फोन जल्द लॉन्च होगा...

टेक्नो अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova Slim 5G को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है और इसे फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन सीधे तौर पर Samsung Galaxy S25 Slim को टक्कर देगा। खास बात यह है कि इसमें एआई (AI) फीचर्स, डुअल रियर कैमरा और अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन देखने को मिलेगा।

लॉन्च डेट और डिजाइन (Launch Date & Design)

  • लॉन्च डेट : 4 सितंबर 2025

  • सेल : फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध

  • डिजाइन : 7.45mm अल्ट्रा-स्लिम बॉडी, कर्व्ड डिस्प्ले और सेंटर पंच-होल डिजाइन

  • कलर ऑप्शन : व्हाइट कलर में लॉन्च

फोन में हॉरिजॉन्टल पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें डुअल कैमरा और LED फ्लैश मौजूद रहेगा।

AI फीचर्स और भाषा सपोर्ट

टेक्नो ने इसमें Ela Voice Assistant दिया है, जो भारत की कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।

  • सपोर्टेड भाषाएं : हिन्दी, मराठी, तमिल

  • खास फीचर्स :

    • AI Writing Assistance

    • Circle to Search

GPT-5: OpenAI का अगला बड़ा धमाका, Google Chrome को मिलेगी कड़ी टक्कर…

बिना नेटवर्क भी कॉल करने की सुविधा

टेक्नो Pova Slim 5G में एक खास फीचर दिया गया है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है।

  • VoWiFi Dual Pass फीचर : कम या बिना नेटवर्क के भी कॉल करने की सुविधा

  • 5G++ नेटवर्क सपोर्ट

स्पेसिफिकेशन्स (Expected Specs)

  • बैटरी : 5500mAh पावरफुल बैटरी

  • फास्ट चार्जिंग : 45W सपोर्ट

  • प्रोसेसर : MediaTek Dimensity सीरीज़ (अभी कन्फर्म नहीं)

  • कैमरा : 64MP डुअल रियर कैमरा

  • रेटिंग : IP64 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट

पिछले लॉन्च की झलक

इससे पहले कंपनी ने Tecno Pova 7, Pova 7 Pro और Pova Curve लॉन्च किए थे। इनमें दमदार बैटरी और मिड-रेंज प्रोसेसर के साथ शानदार कैमरा सेटअप दिया गया था। अब कंपनी का फोकस स्लिम डिजाइन और AI-इनेबल्ड फीचर्स पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *