𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Tech News: Gmail में आया AI Inbox फीचर, ईमेल पढ़ने से लेकर रिप्लाई और टास्क तक सब कुछ करेगा ऑटोमैटिक…

Tech News: Gmail में आया AI Inbox फीचर, ईमेल पढ़ने से लेकर रिप्लाई और टास्क तक सब कुछ करेगा ऑटोमैटिक...

Tech News: Google ने Gmail यूजर्स के लिए एक बड़ा AI अपग्रेड पेश किया है। कंपनी ने AI Inbox नाम का नया फीचर लॉन्च किया है, जो ईमेल को सिर्फ पढ़ने तक सीमित नहीं रखेगा, बल्कि ईमेल से जुड़े जरूरी काम खुद पहचानकर उन्हें पूरा करने में मदद करेगा
इस फीचर का मकसद Gmail को एक स्मार्ट टास्क मैनेजमेंट वर्कस्पेस में बदलना है।

क्या है Gmail का AI Inbox फीचर?

AI Inbox एक एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है, जो आपके ईमेल की भाषा, संदर्भ और पैटर्न को समझता है।

  • जरूरी ईमेल को प्राथमिकता देगा

  • गैर-जरूरी मेल्स को अलग करेगा

  • ईमेल में छिपे कामों की पहचान करेगा

  • ऑटोमैटिक टू-डू लिस्ट तैयार करेगा

इससे यूजर्स को हर मेल खोलकर समझने की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी।

ईमेल का ड्राफ्ट और फॉलो-अप भी करेगा AI

AI Inbox सिर्फ ईमेल पढ़ेगा ही नहीं, बल्कि:

  • फॉलो-अप वाले मेल्स के लिए ड्राफ्ट रिप्लाई तैयार करेगा

  • मीटिंग, डेडलाइन या अपॉइंटमेंट से जुड़े मेल्स पर रिमाइंडर सेट करेगा

  • समय पर जवाब देने में यूजर की मदद करेगा

यानि Gmail अब एक वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा।

Also Read- Gmail Privacy Alert: क्या Gmail आपकी जासूसी कर रहा है? तुरंत बंद करें ये 2 सेटिंग्स वरना खतरे में पड़ेगा डेटा…

ईमेल से बनेगी टास्क लिस्ट और स्मार्ट समरी

AI Inbox कई ईमेल्स से जरूरी जानकारी निकालकर एक जगह दिखाएगा।

  • फीस जमा करनी हो

  • डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बदलनी हो

  • ऑफिस मेल का जवाब देना हो

AI इन सभी कामों को पहचानकर एक्शन आइटम्स में बदल देगा। इसके अलावा एक ही विषय से जुड़े कई ईमेल्स की AI समरी भी बनाएगा, जिससे लंबी ईमेल थ्रेड्स को जल्दी समझा जा सके।

भविष्य में कॉल और पेमेंट भी करेगा Gmail AI

Google का कहना है कि AI Inbox को आगे चलकर:

  • फोन कॉल करने

  • पेमेंट प्रोसेस करने

  • अन्य डिजिटल ऐक्शन्स

से भी जोड़ा जा सकता है।
कंपनी इसे एक AI Agent के रूप में विकसित करना चाहती है, जो यूजर की ओर से कई डिजिटल काम संभाल सके। (Tech News)

अभी किन यूजर्स को मिलेगा AI Inbox?

  • फिलहाल यह फीचर अमेरिका में सीमित ट्रस्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है

  • आने वाले समय में इसे बाकी देशों में भी रोल-आउट किया जाएगा

फ्री और पेड यूजर्स को क्या मिलेगा?

फ्री Gmail यूजर्स

  • AI-बेस्ड ईमेल समरी

  • पर्सनलाइज्ड ऑटो रिप्लाई

पेड यूजर्स (Google One AI Pro)

  • एडवांस ग्रामर चेक

  • AI-पावर्ड ईमेल सर्च

  • पुराने ईमेल्स से सटीक जानकारी निकालने की सुविधा

हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा ऑटोमेशन से यूजर की AI पर निर्भरता और प्राइवेसी को लेकर सवाल भी खड़े हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *