Team India ODI Squad Announced: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं के फैसलों ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर की जोरदार वापसी हुई है, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे, जबकि मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हुई है।
श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए श्रेयस अय्यर करीब दो महीने तक मैदान से दूर रहे। हाल ही में उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस पर काम किया और अब चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। हालांकि, अय्यर की जगह अभी पूरी तरह पक्की नहीं मानी जा रही। अगर वे 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में फिटनेस साबित नहीं कर पाए, तो उन्हें अंतिम समय पर टीम से बाहर भी किया जा सकता है।
ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा बाहर
श्रेयस अय्यर की वापसी का सीधा असर ऋतुराज गायकवाड़ पर पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार शतक जड़ने के बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। गायकवाड़ का बाहर होना चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी इस बार मौका नहीं मिला, जिससे यह साफ हो गया है कि चयनकर्ता इस सीरीज में अनुभव को प्राथमिकता दे रहे हैं।
मोहम्मद सिराज की वापसी, नीतीश रेड्डी को मौका
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंबे समय बाद वनडे टीम में लौटे हैं। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो भविष्य के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
टीम संयोजन पर नजर डालें तो भारत ने इस स्क्वाड में- (Team India ODI Squad Announced)
-
6 बल्लेबाज
-
3 ऑलराउंडर
-
4 तेज गेंदबाज
-
2 विकेटकीपर
को शामिल किया है।
Also Read- IPL 2026 Latest News: 9.20 करोड़ के खिलाड़ी पर BCCI का बड़ा फैसला, KKR को रिलीज़ करने का निर्देश…
भारत की वनडे टीम (IND vs NZ ODI Squad)
-
शुभमन गिल (कप्तान)
-
रोहित शर्मा
-
विराट कोहली
-
केएल राहुल
-
श्रेयस अय्यर
-
यशस्वी जायसवाल
-
ऋषभ पंत
-
वॉशिंगटन सुंदर
-
रवींद्र जडेजा
-
कुलदीप यादव
-
मोहम्मद सिराज
-
अर्शदीप सिंह
-
हर्षित राणा
-
प्रसिद्ध कृष्णा
-
नीतीश कुमार रेड्डी
IND vs NZ ODI Series Schedule
-
11 जनवरी: पहला वनडे – वडोदरा
-
14 जनवरी: दूसरा वनडे – राजकोट
-
18 जनवरी: तीसरा वनडे – इंदौर















Leave a Reply