𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Team India New Coach: भारतीय टीम को मिलेगा नया विदेशी कोच, इंग्लैंड के दिग्गज को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी…

Team India New Coach: भारतीय टीम को मिलेगा नया विदेशी कोच, इंग्लैंड के दिग्गज को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी...

Team India New Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक अहम फैसला लिया है। टीम को जल्द ही नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच मिलने वाला है, जिसकी नियुक्ति महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के बाद की जाएगी। यह जिम्मेदारी इंग्लैंड के अनुभवी फिटनेस एक्सपर्ट निकोलस ली (Nicholas Lee) को सौंपी जाएगी। WPL के बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी और वहीं से नए कोच के साथ टीम की नई शुरुआत होगी।

WPL 2026 के बाद संभालेंगे कार्यभार

WPL 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा। इसके तुरंत बाद भारतीय महिला टीम 15 फरवरी से 9 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। इसी दौरे से पहले या दौरान निकोलस ली भारतीय महिला टीम के नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में कार्यभार संभाल लेंगे। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड ने इस नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगा दी है।

कौन हैं निकोलस ली? जानिए नए कोच का प्रोफाइल

निकोलस ली फिटनेस और हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं।

  • पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर

  • 13 मैचों में बनाए 490 रन

  • हाल ही में ILT20 लीग (UAE) में गल्फ जायंट्स के साथ जुड़े

  • जनवरी 2024 – दिसंबर 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के S&C कोच

  • मार्च 2020 – जनवरी 2024: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में हेड ऑफ फिजिकल परफॉर्मेंस

  • अक्टूबर 2016 – मार्च 2020: श्रीलंका पुरुष टीम के साथ कार्य

  • 2010–2016: ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में लीड और असिस्टेंट ट्रेनर

उन्होंने Anglia Ruskin University से पढ़ाई की है और एलिट लेवल फिटनेस ट्रेनिंग में महारत रखते हैं। (Team India New Coach)

Also Read- Team India Schedule 2026: नए साल में कहां-कहां खेलेगी टीम इंडिया? पूरा शेड्यूल यहां देखें…

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले क्यों अहम है यह नियुक्ति?

ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारतीय महिला टीम के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण माना जाता है।
तेज पिच, लंबी सीरीज और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी सबसे बड़ा फैक्टर होती है।

ऐसे में निकोलस ली का अनुभव:

  • खिलाड़ियों की फिजिकल स्ट्रेंथ बढ़ाने

  • इंजरी से बचाव

  • मैच-टू-मैच कंसिस्टेंसी

में अहम भूमिका निभा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *