Tara–Veer Breakup: बॉलीवुड में जहां फिल्मों से ज्यादा सितारों की लव लाइफ सुर्खियों में रहती है, वहीं अब एक और चर्चित कपल के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते के खत्म होने की चर्चा तेज हो गई है। दोनों ने कुछ महीने पहले ही अपने रिश्ते को पब्लिक किया था और सोशल मीडिया से लेकर इवेंट्स तक हर जगह साथ नजर आते थे। ऐसे में अचानक ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है।
कब और कैसे पब्लिक हुआ तारा-वीर का रिश्ता?
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने साल 2025 की शुरुआत में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
- एयरपोर्ट अपीयरेंस, डिनर डेट्स और इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरों से दोनों का रिश्ता साफ नजर आने लगा था।
- तारा ने एक पॉडकास्ट में भी वीर की तारीफ करते हुए उनके साथ अपने बॉन्ड पर बात की थी।
- वहीं वीर को अक्सर तारा के साथ बेहद प्रोटेक्टिव अंदाज में देखा गया।
AP Dhillon कॉन्सर्ट से शुरू हुआ विवाद
दोनों के रिश्ते में दरार की शुरुआत तब मानी जा रही है, जब तारा और वीर AP Dhillon के मुंबई कॉन्सर्ट में साथ पहुंचे थे।
-
तारा सुतारिया स्टेज पर AP Dhillon के साथ परफॉर्म करती नजर आईं
-
परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर ने तारा के गाल पर किस किया
-
नीचे खड़े वीर पहाड़िया का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया
इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो, मीम्स और ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई।
Also Read- Crime Documentary Series: मुस्कान–सौरभ नीले ड्रम केस पर बनी डॉक्यू-सीरीज, जानें OTT प्लेटफॉर्म, एपिसोड्स और पूरी कहानी…
ट्रोलिंग पर तारा और वीर की सफाई
कॉन्सर्ट के बाद उठी अफवाहों पर तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए लिखा था—
“तेज एडिटिंग, झूठी अफवाहें और पैसे देकर की गई पीआर हमें हिला नहीं सकतीं। आखिर में हमेशा प्यार और सच्चाई की जीत होती है।”
वहीं वीर पहाड़िया ने भी स्पष्ट किया था कि उनका रिएक्शन किसी और गाने के दौरान का था, न कि उस किस वाले मोमेंट पर। (Tara–Veer Breakup)
क्या सच में हो गया ब्रेकअप?
अब फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक,
- तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने आपसी सहमति से अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है।
- सूत्रों का कहना है कि कॉन्सर्ट के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था, जो धीरे-धीरे दूरी में बदल गया।
- हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी ब्रेकअप को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
फैंस को क्यों लगा बड़ा झटका?
- तारा और वीर की जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा था।
- दोनों को एक स्टाइलिश और परफेक्ट कपल माना जा रहा था।
- ऐसे में अचानक रिश्ते के टूटने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है।















Leave a Reply