𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

T20 World Cup 2026: नेपाल और ओमान ने मारी एंट्री, भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी | अब सिर्फ एक टीम का इंतजार…

T20 World Cup 2026: नेपाल और ओमान ने मारी एंट्री, भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी | अब सिर्फ एक टीम का इंतजार...

नेपाल और ओमान को मिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट

(East Asia Pacific Qualifier से तय हुआ वर्ल्ड कप का 19वां चेहरा)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल और ओमान ने अपना क्वालीफिकेशन पक्का कर लिया है। दोनों टीमों ने ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर के सुपर-6 चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष-2 में जगह बनाई। नेपाल ने अब तक अपने सभी चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि ओमान दूसरे स्थान पर है। इन दोनों की एंट्री के बाद अब तक 19 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि केवल एक स्लॉट खाली है।

यूएई की हार से नेपाल और ओमान को मिला फायदा

(WC Qualification Race में पलटा समीकरण)

बुधवार को यूएई ने समाओ को 77 रनों से हराया, जिससे नेपाल और ओमान को बड़ा फायदा मिला। इस जीत ने टेबल की स्थिति को स्पष्ट कर दिया, जिससे दोनों टीमों की 2026 वर्ल्ड कप में जगह सुनिश्चित हो गई। हालांकि, तीसरी टीम कौन होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। फिलहाल यूएई तीसरे स्थान पर है, लेकिन उसका वर्ल्ड कप टिकट अभी कन्फर्म नहीं हुआ है।

तीसरी बार वर्ल्ड कप खेलेगा नेपाल और ओमान

(पहले राउंड से आगे बढ़ने की चुनौती होगी बड़ी)

ओमान की टीम 2016 और 2024 के वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी है, और अब 2026 में यह तीसरी बार टूर्नामेंट खेलेगी। वहीं नेपाल ने भी तीसरी बार क्वालीफाई किया है। हालांकि, पिछली बार यानी 2024 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थीं। इस बार दोनों का लक्ष्य सुपर-8 में जगह बनाने का होगा।

ये भी पढ़े – PKL 2025 Highlights: गुजरात जायंट्स की शानदार जीत, पटना पाइरेट्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार…

भारत और श्रीलंका करेंगे 2026 वर्ल्ड कप की मेजबानी

(7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा टूर्नामेंट)

2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा। इसमें कुल 20 टीमें भाग लेंगी। ग्रुप स्टेज के बाद शीर्ष टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट राउंड्स होंगे।

अब तक क्वालीफाई करने वाली 19 टीमें

India, Australia, England, South Africa, Sri Lanka, Afghanistan, Bangladesh, USA, West Indies, Ireland, New Zealand, Pakistan, Canada, Italy, Netherlands, Namibia, Zimbabwe, Nepal, Oman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *