𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

T20 Asia Cup 2025: Afghanistan vs Hong Kong की 9 साल बाद भिड़ंत, अबू धाबी में शुरू होगा धमाकेदार मुकाबला…

T20 Asia Cup 2025: Afghanistan vs Hong Kong की 9 साल बाद भिड़ंत, अबू धाबी में शुरू होगा धमाकेदार मुकाबला...

T20 Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा। यह भिड़ंत 9 साल बाद हो रही है। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग हेड-टू-हेड

  • दोनों टीमों के बीच अब तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं।

  • अफगानिस्तान ने 3 मुकाबले जीते, जबकि हॉन्ग कॉन्ग ने 2 मैच अपने नाम किए।

  • पिछली बार 2016 एशिया कप में अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 66 रन से हराया था।

कब और कहां होगा टॉस?

मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा। कप्तान राशिद खान (अफगानिस्तान) और यासिम मुर्तजा (हॉन्ग कॉन्ग) टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। (T20 Asia Cup 2025)

राशिद खान की नाराजगी

अफगानिस्तान कप्तान राशिद खान ने शेड्यूल पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि टीम को दुबई से अबू धाबी रोजाना सफर करना पड़ रहा है, जो ‘आदर्श कार्यक्रम’ नहीं है।

 हालिया प्रदर्शन

  • अफगानिस्तान ने हाल ही में टी20 ट्राई सीरीज खेली थी, जहां उसने पाकिस्तान को हराया लेकिन फाइनल में हार गया।

  • हॉन्ग कॉन्ग को उतने मौके नहीं मिलते, लेकिन यह टीम उलटफेर करने में माहिर है।

Also Read- US Open Final 2025: कार्लोस अल्काराज़ ने यानिक सिनर को हराकर दूसरी बार जीता खिताब, दो साल बाद बने वर्ल्ड नंबर-1…

अफगानिस्तान स्क्वॉड

राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, मोहम्मद इशाक, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, दरविश रसूली, एएम गजनफर, सेदिकुल्लाह अटल। (T20 Asia Cup 2025)

हॉन्ग कॉन्ग स्क्वॉड

यासिम मुर्तजा (कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमन रथ, निजाकत खान, एहसान खान, अली हसन, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, किंचित शाह, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, मोहम्मद वहीद, कल्हण चल्लू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *