𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

SSC Exam Calendar 2026 जारी, CGL के आवेदन मार्च से, जानें SI, GD, MTS, CHSL समेत सभी भर्तियों की डेट…

SSC Exam Calendar 2026 जारी, CGL के आवेदन मार्च से, जानें SI, GD, MTS, CHSL समेत सभी भर्तियों की डेट...

SSC Exam Calendar 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। Staff Selection Commission (SSC) ने SSC Exam Calendar 2026-27 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में पूरे साल होने वाली SSC की 10+ बड़ी भर्तियों का शेड्यूल दिया गया है, जिसमें आवेदन की तारीख से लेकर परीक्षा तक की पूरी जानकारी शामिल है। SSC कैलेंडर जारी होने के बाद अब उम्मीदवार अपनी तैयारी को सही रणनीति के साथ आगे बढ़ा सकते हैं।

कौन-कौन सी भर्तियां शामिल?

SSC द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2026 में इन प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन होगा—

  • SSC CGL (Combined Graduate Level)

  • SSC CHSL

  • SSC GD Constable

  • SSC SI (Delhi Police & CAPFs)

  • SSC MTS

  • SSC JE (Civil, Mechanical, Electrical)

  • SSC Stenographer

  • SSC Selection Post

  • SSC JHT

सभी परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार Computer Based Examination (CBE) के रूप में आयोजित की जाएंगी।

CBE का मतलब क्या होता है?

  • SSC कैलेंडर में जिन परीक्षाओं के आगे CBE लिखा है, उनका अर्थ है— Computer Based Examination
  • SSC की अधिकतर परीक्षाएं जैसे Tier-1, Paper-1 कंप्यूटर आधारित होती हैं, जिसमें ऑनलाइन मोड में परीक्षा ली जाती है।

Also Read- Apex Bank Recruitment 2026: Apex Bank में 2076 पदों पर बंपर भर्ती, 6 जनवरी से आवेदन शुरू…

SSC CGL 2026: मार्च से शुरू होंगे आवेदन

कैलेंडर के अनुसार—

  • SSC CGL 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2026 से शुरू होने की संभावना है

  • Tier-1 परीक्षा बाद में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगी

SSC CGL देश की सबसे बड़ी ग्रेजुएट-लेवल भर्ती मानी जाती है, जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। (SSC Exam Calendar 2026)

SI, GD, MTS और अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल

SSC ने साफ किया है कि—

  • SSC GD Constable और SSC SI की परीक्षा वर्ष 2026 के अलग-अलग चरणों में होगी

  • SSC MTS और CHSL के लिए आवेदन और परीक्षा तिथियां भी कैलेंडर में दी गई हैं

  • JE और स्टेनोग्राफर जैसी तकनीकी भर्तियों की परीक्षाएं भी तय समय पर होंगी

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ssc.gov.in पर जाकर पूरा कैलेंडर जरूर चेक करें।

SSC CGL और CHSL में आते हैं सबसे ज्यादा आवेदन

SSC की भर्तियों में—

  • SSC CGL के लिए हर साल करीब 30 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं

  • SSC CHSL में यह संख्या 30 से 35 लाख तक पहुंच जाती है

इसी वजह से इन परीक्षाओं को भारत की सबसे कॉम्पिटिटिव सरकारी परीक्षाओं में गिना जाता है।

क्यों जरूरी है SSC Exam Calendar?

SSC परीक्षा कैलेंडर से उम्मीदवारों को—

  • तैयारी की सही टाइमलाइन
  • एक से ज्यादा परीक्षाओं की योजना
  • सिलेबस और रिवीजन स्ट्रैटेजी बनाने में मदद
  • अनावश्यक कन्फ्यूजन से राहत

मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *