SSC CGL 2025 Exam Date: SSC (कर्मचारी चयन आयोग) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर SSC CGL 2025 Tier-1 Exam Date की घोषणा कर दी है। अब यह परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
14,582 पदों पर भर्ती होगी
इस साल ग्रुप B और ग्रुप C कैटेगरी के कुल 14,582 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। इससे पहले यह परीक्षा 13 अगस्त 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। (SSC CGL 2025 Exam Date)
एक ही पाली (Shift) में होगा एग्जाम
SSC ने इस बार बदलाव करते हुए फैसला लिया है कि SSC CGL 2025 Tier-1 Exam केवल एक पाली (single shift) में ही आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा पूरे 15 दिनों तक चलेगी।
एग्जाम डेट्स: 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 सितंबर।
SSC CGL 2025 में बड़े बदलाव: एक ही शिफ्ट में परीक्षा, नज़दीकी सेंटर और आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य…
परीक्षा केंद्र घर से 100 KM के भीतर
अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के घर से 100 किलोमीटर के दायरे में ही आवंटित किए जाएंगे। (SSC CGL 2025 Exam Date)
SSC CGL 2025 Admit Card और City Slip कब आएंगे?
-
सिटी स्लिप (City Intimation Slip) – परीक्षा से 7-10 दिन पहले जारी होगी।
-
एडमिट कार्ड (Admit Card) – परीक्षा से 2-3 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
-
दोनों ही दस्तावेज अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट से लॉगिन आईडी के जरिए ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
Leave a Reply