Smartphone Hacks: आजकल WiFi से जुड़ने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती. चाहे आपका फोन नया हो या पुराना—कई आसान तरीके हैं जिनसे बिना पासवर्ड बताए भी कोई भी आपके WiFi से सुरक्षित तरीके से कनेक्ट हो सकता है. आइए जानते है ये आसान स्मार्ट ट्रिक्स!
QR Code से झटपट WiFi कनेक्शन
स्मार्टफोन्स में अब WiFi Share फीचर मिलता है, जहां कनेक्टेड नेटवर्क पर टैप करते ही QR कोड जनरेट हो जाता है.
-
सामने वाला व्यक्ति इस QR कोड को स्कैन करता है
-
बस! बिना पासवर्ड डाले तुरंत WiFi कनेक्ट हो जाता है
यह तरीका फास्ट, आसान और सबसे सुरक्षित माना जाता है.
iPhone में एक टैप पर WiFi शेयरिंग
अगर दोनों यूज़र्स iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं, तो WiFi शेयर करना और भी आसान:
-
दोनों फोन में Bluetooth ऑन करें
-
सामने वाला नेटवर्क से जुड़ने की कोशिश करेगा
-
आपके फोन पर “Share Password” का ऑप्शन आएगा
-
एक टैप में WiFi कनेक्ट हो जाएगा
और मज़ेदार बात—पासवर्ड किसी को दिखाई भी नहीं देता!
पुराने फोन में भी संभव – ऐसे बनाएं QR Code
अगर आपके फोन में बिल्ट-इन WiFi शेयर फीचर नहीं है:
-
किसी भी फ्री वेबसाइट/ऐप से कस्टम WiFi QR Code तैयार करें
-
QR कोड इमेज को सेव रखें
-
जिसे भी WiFi देना हो, बस QR दिखाएं—कनेक्शन ऑटोमैटिक हो जाएगा
पासवर्ड टाइप करने की झंझट हमेशा के लिए खत्म! (Smartphone Hacks)
Also Read- Sanchar Saath App: कितना जरूरी, कैसे करता है काम? फायदे और नुकसान जानें एक ही रिपोर्ट में…
Guest Network: मेहमानों के लिए अलग WiFi
अधिकतर राउटर्स में गेस्ट नेटवर्क फीचर मिलता है, जो मुख्य WiFi से अलग होता है.
इसके फायदे:
-
आपका मुख्य नेटवर्क पूरी तरह सुरक्षित
-
गेस्ट्स को आप सीमित स्पीड/डिवाइस दे सकते हैं
-
QR या मैन्युअल पासवर्ड शेयर की सुविधा
घर, ऑफिस या दुकानों के लिए यह बेस्ट विकल्प है.















Leave a Reply