𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Smart Gadgets India: लंदन की ये कंपनी जल्द भारत में लॉन्च करेगी नए हेडफोन और स्मार्टवॉच, जाने संभावित फीचर्स और कीमत…

Smart Gadgets India: लंदन की ये कंपनी जल्द भारत में लॉन्च करेगी नए हेडफोन और स्मार्टवॉच, जाने संभावित फीचर्स और कीमत...

Smart Gadgets India: लंदन बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी Nothing के सब-ब्रांड CMF ने पुष्टि की है कि CMF Headphone Pro और CMF Watch 3 Pro भारत में लॉन्च होंगे। हालांकि लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन कंपनी ने दोनों डिवाइस के कलर ऑप्शन और कुछ फीचर्स पहले ही टीज कर दिए हैं। ये प्रोडक्ट्स पहले ही कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश हो चुके हैं और भारतीय वर्जन में भी लगभग वही फीचर्स मिलने की संभावना है।

CMF Headphone Pro और Watch 3 Pro के कलर ऑप्शन

  • CMF Headphone Pro: लाइट ग्रीन, लाइट ग्रे, व्हाइट, ब्लैक और ऑरेंज

  • CMF Watch 3 Pro: डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज

कंपनी का फोकस यंग यूजर्स और स्टाइल-प्रेमियों पर साफ दिखता है।

संभावित कीमत

  • ग्लोबल मार्केट में CMF Watch 3 Pro: 99 यूरो (इटली), ~13,800 येन (जापान)

  • CMF Headphone Pro: 99 डॉलर (अमेरिका), 99 यूरो (यूरोप), 79 पाउंड (यूके)

भारत में यह मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च हो सकते हैं और कीमत लगभग ₹10,000 के आसपास हो सकती है।

Also Read- Realme 16 Pro Series: 200MP कैमरा, 7,000mAh बैटरी और Android 16 का दमदार कॉम्बिनेशन, जाने कीमत…

फीचर्स

  • डिस्प्ले: 1.43 इंच AMOLED, 466×466 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट, 670 निट्स ब्राइटनेस

  • हेल्थ ट्रैकिंग: हार्ट रेट, स्लीप, ब्लड ऑक्सीजन, स्ट्रेस और मेंस्ट्रुअल साइकिल

  • स्मार्ट फीचर्स: ब्लूटूथ कॉलिंग, GPS, जेस्चर कंट्रोल और ChatGPT एक्सेस

  • बैटरी: 350mAh, 13 दिन तक बैकअप (Smart Gadgets India)

CMF Headphone Pro: प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस

  • ऑडियो: 40mm ड्राइवर्स, LDAC और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट

  • नॉइज कैंसलेशन: 40dB तक ANC

  • बैटरी: ANC ऑन – 50 घंटे, ANC ऑफ – 100 घंटे

  • कनेक्टिविटी: USB Type-C फास्ट चार्जिंग, Nothing X ऐप से कस्टम कंट्रोल

CMF Headphone Pro भारत में लॉन्च होने के बाद Sony और JBL जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *