𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Skoda Kylaq GST Price: Skoda Kylaq की कीमत में भारी कटौती, अब 1.19 लाख रुपये तक सस्ती, जानें नई कीमतें…

Skoda Kylaq GST Price: Skoda Kylaq की कीमत में भारी कटौती, अब 1.19 लाख रुपये तक सस्ती, जानें नई कीमतें...

Skoda Kylaq GST Price: अगर आप Skoda Kylaq खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। चेक कार निर्माता Skoda ने अपनी सब-4 मीटर SUV Kylaq की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से भारी कमी का ऐलान किया है। नए GST रेट लागू होने के बाद Kylaq अब पहले से 1.19 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी।

नई कीमतें कब से होंगी लागू?

नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी। Skoda Kylaq के सभी वैरिएंट्स में कीमतें घटाई गई हैं और सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को Prestige ऑटोमैटिक वेरिएंट पर मिलेगा, जिसकी कीमत 1.19 लाख रुपये तक घट जाएगी।

Skoda Kylaq नई वैरिएंट-वार कीमतें (Ex-Showroom)

मैनुअल वेरिएंट्स

  • Classic: ₹8.25 लाख → ₹7.55 लाख (बचत ₹70,000)

  • Signature: ₹9.85 लाख → ₹9 लाख (बचत ₹85,000)

  • Signature Plus: ₹11.30 लाख → ₹10.34 लाख (बचत ₹96,000)

  • Prestige: ₹12.94 लाख → ₹11.84 लाख (बचत ₹1.10 लाख)

Also Read- Tata Motors देगी ग्राहकों को पूरा GST कटौती का फायदा | जानिए कितनी होगी बचत…

ऑटोमैटिक वेरिएंट्स

  • Signature: ₹10.95 लाख → ₹10 लाख (बचत ₹95,000)

  • Signature Plus: ₹12.40 लाख → ₹11.34 लाख (बचत ₹1.06 लाख)

  • Prestige: ₹13.99 लाख → ₹12.80 लाख (बचत ₹1.19 लाख)

Skoda Kylaq की कीमतें क्यों घटीं?

Skoda Kylaq को Sub-4 Metre Car की कैटेगरी में रखा गया है। इसमें 1200cc से कम क्षमता वाला इंजन है और लंबाई भी 4 मीटर से कम है। पहले इस पर 29% (28% GST + 1% Cess) टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर 18% फ्लैट GST कर दिया गया है।
यानी ग्राहकों को सीधे 11% टैक्स कटौती का फायदा मिलेगा। (Skoda Kylaq GST Price)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *