𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Science Project Viral: बच्चों का साइंस प्रोजेक्ट वायरल, जीप के पीछे डीजे सिस्टम और जबरदस्त लाइटिंग, देखें कमाल का वीडियो वीडियो…

Science Project Viral: बच्चों का साइंस प्रोजेक्ट वायरल, जीप के पीछे डीजे सिस्टम और जबरदस्त लाइटिंग, देखें कमाल का वीडियो वीडियो...

Science Project Viral: स्कूल के दिनों में हर किसी को साइंस प्रोजेक्ट बनाना पड़ा होगा। कभी ग्रुप में बनाना होता, कभी अकेले। हर बच्चे अपनी मेहनत और समझ के अनुसार प्रोजेक्ट लाता। लेकिन कुछ प्रोजेक्ट ऐसे होते हैं, जिन पर हर किसी की नजर टिक जाती है। अब ऐसा ही एक प्रोजेक्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो में क्या है खास?

उत्तर प्रदेश साइंस प्रोजेक्ट क्लब के इस वायरल वीडियो में बच्चे ने कमाल का प्रोजेक्ट तैयार किया है। उन्होंने एक जीप बनाई है जिसके पीछे पूरा डीजे सिस्टम लगाया गया है।

  • छोटे-छोटे स्पीकर और लाइट्स

Also Read- High-voltage Drama: पत्नी ने पति को नाली में गिराकर की जबरदस्त पिटाई, सड़क पर हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा, देखें मजेदार वीडियो…

  • स्पीकर्स में बजते हुए गाने

  • गानों और लाइट्स को कंट्रोल करने का पूरा सिस्टम

वीडियो में दो बच्चे अपने प्रोजेक्ट के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस अनोखे और क्रिएटिव प्रोजेक्ट को देखकर लोग तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे। (Science Project Viral)

देखें वीडियो-

https://x.com/arpitsrivastvv/status/1969471660609978537

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *