SBI Fraud Alert: हाल ही में WhatsApp और सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि SBI YONO ऐप इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपने आधार KYC डिटेल्स अपडेट करने के लिए APK फाइल डाउनलोड और इंस्टॉल करनी होगी।
-
मैसेज में चेतावनी दी गई कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो YONO ऐप ब्लॉक हो जाएगा।
-
इस मैसेज से कई SBI ग्राहकों में भय और भ्रम फैल गया।
PIB ने किया फैक्ट-चेक
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेक टीम ने इस मामले में स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह झूठा दावा है।
-
SBI अपने ग्राहकों से किसी भी APK लिंक के माध्यम से आधार या KYC अपडेट नहीं करवाता।
-
सोशल मीडिया पर फैलाए गए मैसेज को ठगी का तरीका बताया गया है।
SBI का ऑफिशियल बयान
SBI ने अपने ऑफिशियल चैनल पर कहा:
-
कोई भी APK फाइल डाउनलोड न करें।
-
SMS, WhatsApp या ईमेल पर भेजे गए लिंक से बैंकिंग या आधार डिटेल्स शेयर न करें।
-
ऐप हमेशा Play Store या App Store से ही डाउनलोड करें।
बैंक ने चेताया कि नकली APK इंस्टॉल करने से आपके बैंक लॉगिन डिटेल्स, OTP और पर्सनल डेटा चोरी हो सकते हैं और बिना अनुमति आपके खाते से ट्रांजैक्शन हो सकते हैं। (SBI Fraud Alert)
Also Read- PM Kisan Update: सिर्फ e-KYC से नहीं मिलेगा लाभ, ये ‘स्पेशल Farmer ID’ बनवाना अब जरूरी, वरना अटकेंगे 2000 रुपये…
ग्राहकों के लिए सावधानी
-
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
-
ऐप अपडेट और KYC केवल सभी बैंक के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से ही करें।
-
यदि कोई संदिग्ध मैसेज मिले तो बैंक की हेल्पलाइन या ऑफिशियल वेबसाइट से पुष्टि करें।












Leave a Reply