𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Salman Khan 60th Birthday: भाईजान के 60वें जन्मदिन की भव्य तैयारी, फार्महाउस में होगी प्राइवेट पार्टी…

Salman Khan 60th Birthday: भाईजान के 60वें जन्मदिन की भव्य तैयारी, फार्महाउस में होगी प्राइवेट पार्टी...

Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही अपनी जिंदगी के 60 साल पूरे करने जा रहे हैं। ‘प्रेम’, ‘दबंग’, ‘टाइगर’ और ‘सुल्तान’ जैसे आइकॉनिक किरदारों से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले भाईजान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके को लेकर जहां फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह है, वहीं सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

पनवेल फार्महाउस में होगी सलमान खान की प्राइवेट बर्थडे पार्टी

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अपने हर साल की परंपरा को इस बार भी बरकरार रखेंगे।

  • लोकेशन: पनवेल फार्महाउस

  • सेलिब्रेशन: प्राइवेट और इंटिमेट पार्टी

  • मौजूद रहेंगे: परिवार और बेहद करीबी दोस्त

सूत्रों के अनुसार, भाईजान इस बार भी बड़ी भीड़ से दूर रहकर अपने खास लोगों के साथ जन्मदिन मनाना चाहते हैं।

Salman Birthday Guest List: कौन होंगे खास मेहमान?

सलमान खान की गेस्ट लिस्ट भले ही छोटी हो, लेकिन बेहद खास होगी। खबर है कि—

  • परिवार के सभी सदस्य

  • लंबे समय से जुड़े करीबी दोस्त

  • वो डायरेक्टर्स जिनके साथ सलमान ने यादगार फिल्में की हैं

इसके अलावा, उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख खान और आमिर खान भी इस खास मौके पर नजर आ सकते हैं। हाल ही में आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर तीनों खान्स की मुलाकात ने फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी थी। (Salman Khan 60th Birthday)

सलमान खान के 60वें बर्थडे पर मिलेगा स्पेशल ट्रिब्यूट

खबरों के मुताबिक, सलमान खान के लिए इस बार कुछ खास प्लान किया गया है—

  • उनके फिल्मी सफर पर आधारित स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो

  • डायरेक्टर्स और करीबी लोगों के मैसेज

  • करियर के आइकॉनिक मोमेंट्स की झलक

यह ट्रिब्यूट सलमान खान के तीन दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर को सेलिब्रेट करेगा।

Also Read- Sukesh Letter to Jacqueline: क्रिसमस पर जैकलीन के लिए महाठग सुकेश का ‘लव लेटर’, बेवर्ली हिल्स में खरीदे घर का दावा…

Battle of Galwan Teaser: क्या बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज?

फैन्स के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Battle of Galwan’ के टीजर रिलीज होने की भी चर्चा जोरों पर है। अगर ऐसा होता है, तो यह भाईजान के फैन्स के लिए डबल ट्रीट साबित हो सकती है।

60 की उम्र में भी सुपरहिट सलमान खान

23 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वाले सलमान खान आज भी इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग, स्टारडम और फिल्मों का क्रेज आज भी उतना ही मजबूत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *