𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Sai Pallavi Swimwear Controversy: सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, फैन्स ने किया समर्थन…

Sai Pallavi Swimwear Controversy: सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, फैन्स ने किया समर्थन...

बीच वेकेशन की तस्वीरों पर मचा बवाल

साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। वजह बनी हैं उनकी कुछ बीच वेकेशन की तस्वीरें, जिनमें वह अपनी बहन पूजा के साथ स्विमसूट में नजर आ रही हैं। तस्वीरें वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, हालांकि उनके फैन्स मजबूती से उनके बचाव में खड़े दिखे।

बहन ने शेयर की तस्वीरें, बढ़ा विवाद

साई पल्लवी की बहन पूजा (Pooja) ने इंस्टाग्राम पर कुछ बीच फोटोज शेयर कीं। कैप्शन था – “Beach high #sunkissed @saipallavi.senthamarai”। जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, कमेंट सेक्शन में लोगों ने उनके कपड़ों पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

कुछ यूज़र्स ने लिखा –

  • “ऑनस्क्रीन ट्रेडिशनल साई पल्लवी रियल लाइफ में बिकिनी पहनती हैं।”

  • “अगर साई पल्लवी बीच पर शॉर्ट ड्रेस और स्विमसूट पहनेंगी तो हमारी संस्कृति कौन बचाएगा?”

फैन्स का करारा जवाब

जहां कुछ लोग ट्रोल कर रहे थे, वहीं फैन्स ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया।

  • एक फैन ने लिखा – “यह उनकी निजी जिंदगी है। क्या आप उम्मीद करते हैं कि कोई बीच पर साड़ी पहने?”

  • दूसरे ने कहा – “स्विमिंग के लिए लोग स्विमसूट ही पहनते हैं। यह उनका व्यक्तिगत चुनाव है। लोगों को दूसरों की निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए।”

फैन्स लगातार यही कहते दिखे कि ऑनस्क्रीन इमेज और रियल लाइफ चॉइसेज़ को मिक्स नहीं करना चाहिए।

Also Read – Haq Teaser Out: यामी गौतम बनीं ‘शहजादी शाज़िया’, इमरान हाशमी से भिड़ेंगी कोर्टरूम ड्रामा में देखे VIDEO….

साई पल्लवी की प्रतिक्रिया?

the nityam

अब तक साई पल्लवी ने खुद इस विवाद पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, उनके फैन्स ने उन्हें ट्रोल्स के खिलाफ पूरा सपोर्ट किया है।

वर्कफ्रंट पर

वर्कफ्रंट की बात करें तो साई पल्लवी जल्द ही ‘रामायण’ और जुनैद खान के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *