𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Saba Azad Hospitalised: शादी में झूमते दिखे ऋतिक रोशन, अचानक अस्पताल पहुंचीं GF सबा आज़ाद, जानिए क्या बिगड़ी तबीयत…

Saba Azad Hospitalised: शादी में झूमते दिखे ऋतिक रोशन, अचानक अस्पताल पहुंचीं GF सबा आज़ाद, जानिए क्या बिगड़ी तबीयत...

Saba Azad Hospitalised: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी में जमकर मस्ती करते नजर आए। स्टेज पर अपने दोनों बेटों के साथ उनका डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, लेकिन इसी खुशियों के बीच ऋतिक के लिए एक चिंता भरी खबर सामने आई। उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

शादी से अचानक गायब हुईं सबा आज़ाद, सामने आई वजह

  • ईशान रोशन की शादी में ऋतिक रोशन अपने बेटों रिदान और रेहान रोशन के साथ पहुंचे थे।
  • इस दौरान सबा आज़ाद भी उनके साथ नजर आईं और पैपराजी को पोज़ देती दिखीं।
  • हालांकि कुछ देर बाद सबा शादी समारोह से गायब हो गईं, जिससे फैंस के बीच सवाल उठने लगे।
  • अब खुद सबा ने इसकी वजह का खुलासा कर दिया है।

अस्पताल से शेयर की फोटो, बोलीं– ‘बाहर का खाना मत खाइए’

सबा आज़ाद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अस्पताल के बेड से एक तस्वीर शेयर की।

फोटो के साथ उन्होंने लिखा—

“बाहर का खाना मत खाइए… बस मत कीजिए। इस नॉटी बग की वजह से मेरे भाई की शादी लगभग मिस ही हो जाती।”

इस पोस्ट से साफ हो गया कि सबा की तबीयत फूड इंफेक्शन के चलते बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ऋतिक रोशन ने बेटों संग मचाया धमाल

  • जहां सबा अस्पताल में भर्ती थीं, वहीं ऋतिक रोशन शादी समारोह में अपने दोनों बेटों के साथ ‘इश्क तेरा तड़पावे’ गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आए।
  • इस दौरान ऋतिक ऑल-ब्लैक आउटफिट में काफी डैशिंग लग रहे थे और मेहमानों ने उनकी परफॉर्मेंस का जमकर लुत्फ उठाया। (Saba Azad Hospitalised)

Also Read- Year Ender 2025 OTT Series: ‘पंचायत 4’ से लेकर ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ तक, 2025 में OTT पर छाईं ये 5 सुपरहिट वेब सीरीज…

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद का रिश्ता

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी, लेकिन 2014 में दोनों का तलाक हो गया।

इसके बाद ऋतिक लंबे समय से सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं।

  • ऋतिक रोशन जनवरी 2026 में 52 साल के होंगे

  • सबा आज़ाद की उम्र 40 साल है

  • दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर होने के बावजूद यह कपल अक्सर साथ में नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *