RRB Group D Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नए साल में बड़ी खुशखबरी आ सकती है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इस भर्ती के तहत देशभर में करीब 22 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। हालांकि, वैकेंसी की संख्या को लेकर उम्मीदवारों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है, क्योंकि रेलवे में पहले से बड़ी संख्या में पद खाली हैं।
22 हजार पदों पर भर्ती, फिर भी क्यों नाराज हैं अभ्यर्थी?
RRB ने ग्रुप डी के 11 अलग-अलग पदों के लिए 22,000 भर्तियों की मंजूरी दी है। संभावना है कि दिसंबर के अंत या जनवरी 2025 के पहले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाए। लेकिन रेलवे में करीब 1.40 लाख लेवल-1 पद खाली होने के बावजूद कम वैकेंसी जारी होने से उम्मीदवार असंतुष्ट हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी 1 लाख पदों पर भर्ती की मांग करते हुए रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग कर रहे हैं।
योग्यता (Eligibility) को लेकर क्या है स्थिति?
ग्रुप डी भर्ती की योग्यता को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन बना हुआ है। उम्मीदवार जानना चाहते हैं—
-
क्या सभी पदों के लिए केवल 10वीं पास होना पर्याप्त होगा?
-
या कुछ पदों के लिए ITI अनिवार्य रहेगा?
-
क्या 10वीं पास उम्मीदवार सभी पदों पर आवेदन कर सकेंगे?
इन सवालों के जवाब आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पूरी तरह स्पष्ट होंगे।
किस विभाग में कितने पद? (Expected Vacancy Breakup)
मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद इंजीनियरिंग विभाग को मिले हैं—
-
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4 – लगभग 11,000 पद
-
ट्रैफिक प्वाइंट्समैन बी – करीब 5,000 पद
-
असिस्टेंट (S&T) – 1,500 पद
-
असिस्टेंट (C&W) – 1,000 पद
-
अन्य विभागों में भी सीमित संख्या में पद
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
-
आयु सीमा: 18 से 36 वर्ष
-
आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी
चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे—
-
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
-
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
-
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
-
मेडिकल टेस्ट
Also Read- Education News: CTET 2026 के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, पिछले साल से 9 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स; UP TET स्थगित होने के आसार…
CBT परीक्षा पैटर्न और PET डिटेल
-
CBT की अवधि: 90 मिनट
-
कुल प्रश्न: 100
-
नेगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक
-
PET में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानक तय किए जाएंगे (RRB Group D Recruitment)
सैलरी और आवेदन से जुड़ी जरूरी बातें
-
वेतन: ₹18,000 प्रति माह (लेवल-1)
-
आवेदन शुल्क:
-
सामान्य वर्ग: ₹500 (CBT देने पर ₹400 वापस)
-
-
उम्मीदवार केवल एक RRB जोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
उम्मीदवारों के लिए सलाह
रेलवे ग्रुप डी भर्ती देश की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक मानी जाती है। ऐसे में उम्मीदवारों को अभी से—
-
सिलेबस के अनुसार तैयारी
-
फिजिकल टेस्ट पर फोकस
-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर नजर
बनाए रखनी चाहिए।














Leave a Reply