यूएई के खिलाफ दिखाया जलवा
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का खिताब हासिल किया।
ट्राई सीरीज में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में राशिद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अफगानिस्तान की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से हराया।
टिम साउदी को छोड़ा पीछे
अब तक यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम था। राशिद खान ने महज 98 मैचों में 165 विकेट लेकर साउदी को पीछे छोड़ दिया।
वहीं, टिम साउदी ने 126 मैचों में 164 विकेट हासिल किए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी (150 विकेट, 126 मैच), चौथे पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (149 विकेट, 129 मैच) और पांचवें पर मुस्तफिजुर रहमान (142 विकेट, 113 मैच) हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
-
राशिद खान – 165 विकेट (98 मैच)
-
टिम साउदी – 164 विकेट (126 मैच)
-
ईश सोढ़ी – 150 विकेट (126 मैच)
-
शाकिब अल हसन – 149 विकेट (129 मैच)
-
मुस्तफिजुर रहमान – 142 विकेट (113 मैच)
जोस बटलर के पास इयान बेल को पछाड़ने का मौका, साउथ अफ्रीका सीरीज में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड…
अफगानिस्तान की ट्राई सीरीज में पहली जीत
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
-
इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों पर 63 रन बनाए।
-
सेदिकुल्लाह अटल ने 40 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली।
टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी।
-
मुहम्मद वसीम ने 37 गेंदों पर 67 रन ठोके।
-
राहुल चोपड़ा ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की।
Leave a Reply