𝚃𝚑𝚎 𝙽𝚒𝚝𝚢𝚊𝚖

📢 हर दिन की सच्चाई

Rail One App: ट्रेन टिकट पर 3% तक की छूट! इस सरकारी ऐप से करें बुकिंग, 6 महीने तक मिलेगा फायदा…

Rail One App: ट्रेन टिकट पर 3% तक की छूट! इस सरकारी ऐप से करें बुकिंग, 6 महीने तक मिलेगा फायदा...

Rail One App : अगर आप रोज़ाना या अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। रेलवे यात्रियों को राहत देते हुए सरकार के Rail One App पर अनरिज़र्व्ड (जनरल) ट्रेन टिकट बुकिंग पर 3% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से लागू हो गया है और सीधे डिजिटल भुगतान करने पर मिलेगा।

कब से कब तक वैध है Rail One Discount Offer?

रेलवे के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल के अनुसार:

  • ऑफर की शुरुआत: 14 जनवरी 2026

  • ऑफर की अंतिम तारीख: 14 जुलाई 2026

यानी यात्री पूरे 6 महीने तक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

किन टिकटों पर मिलेगा 3% डिस्काउंट?

  • केवल अनारक्षित (General / Unreserved) टिकट

  • बुकिंग Rail One App से होनी चाहिए

  • भुगतान डिजिटल मोड से जरूरी:

    • UPI

    • डेबिट / क्रेडिट कार्ड

    • मोबाइल वॉलेट

किसी अन्य वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने पर यह छूट नहीं मिलेगी।

रेलवे ने क्यों शुरू किया यह ऑफर?

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस स्कीम का मकसद:

  • स्टेशन पर टिकट काउंटर की भीड़ कम करना

  • डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करना

  • यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक टिकट बुकिंग का विकल्प देना

क्या है? जानिए पूरी डिटेल

Rail One App भारतीय रेलवे का एक ऑल-इन-वन सुपर ऐप है, जिसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने विकसित किया है और यह IRCTC से इंटीग्रेटेड है। (Rail One App)

मिलने वाली सुविधाएं:

  • अनारक्षित ट्रेन टिकट बुकिंग

  • PNR स्टेटस चेक

  • ट्रेन लाइव स्टेटस ट्रैक

  • ट्रेन में खाना ऑर्डर

  • रिफंड और शिकायत (Rail Madad)

  • कोच पोजिशन की जानकारी

Also Read- Amazon Deals 2026: लूट सको तो लूट लो! Amazon Republic Day Sale 2026 में ₹15,000 से कम में मिलेंगे ये 5 धांसू 5G स्मार्टफोन…

कहां से डाउनलोड करें?

  • Android: Google Play Store

  • iOS: Apple App Store

हमेशा ऑफिशियल स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें, ताकि फ्रॉड से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *