PKL 12 Points Table: पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली शीर्ष पर
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के मैच 84 के बाद पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान बनाए रखा है।
वहीं तेलुगु टाइटन्स और बेंगलुरु बुल्स 16 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
यू पी योद्धा की टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि गुजरात जायंट्स अब भी दसवें स्थान पर जमी हुई है। PKL
दिन 42 का प्रदर्शन: पुणेरी पलटन और दिल्ली का दबदबा जारी
दिन 42 के अंत तक पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली ने बराबर 24 अंकों के साथ शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा जमाया हुआ है।
यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स 14 अंकों के साथ पांचवें और छठे स्थान पर हैं।
वहीं तमिल थलाइवाज सातवें और यू पी योद्धा आठवें स्थान पर हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स 12 अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि गुजरात जायंट्स 8 अंकों के साथ दसवें स्थान पर बने हुए हैं।
टॉप रेडर्स की लिस्ट: देवांक दलाल का दबदबा बरकरार
रेडिंग चार्ट में देवांक दलाल ने 13 मैचों में 220 अंक हासिल कर पहला स्थान बरकरार रखा है।
उनके बाद अर्जुन देशवाल (166 अंक) और अयान लोचाब (155 अंक) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
इन खिलाड़ियों की निरंतरता ने अपनी-अपनी टीमों को मजबूत स्थिति में बनाए रखा है।
डिफेंस में चमके नितेश कुमार, जयदीप और सौरभ नंदल
डिफेंस में नितेश कुमार 56 टैकल पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर हैं।
जयदीप दहिया (48 पॉइंट्स) और सौरभ नंदल (45 पॉइंट्स) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
इन खिलाड़ियों की डिफेंसिव रणनीति ने अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
हालिया मुकाबले: गुजरात जायंट्स और यूपी योद्धा ने दिखाया दम
मैच 83 में गुजरात जायंट्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर जोरदार वापसी की।
हिमांशु सिंह ने शानदार सुपर-10 बनाया जबकि मोहम्मदरेजा शदलूई ने आठ अंक बटोरे।
इसके बाद यू पी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को कड़े मुकाबले में मात दी — गुमन सिंह की रेडिंग और हितेश की डिफेंसिव परफॉर्मेंस की बदौलत।
ये भी पढ़े – T20 World Cup 2026: नेपाल और ओमान ने मारी एंट्री, भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी | अब सिर्फ एक टीम का इंतजार…
प्लेऑफ की दौड़: पुणेरी पलटन और दिल्ली की स्थिति मजबूत
पुणेरी पलटन और दबंग दिल्ली ने लगातार अच्छे प्रदर्शन से शीर्ष चार में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा तो दोनों टीमें सेमीफाइनल में आसानी से प्रवेश कर सकती हैं। PKL
Leave a Reply