PM Kisan’s 22nd Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) देश के करोड़ों किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ बन चुकी है। अब तक सरकार इस योजना के तहत 21 किस्तें जारी कर चुकी है और अब अन्नदाताओं की निगाहें 22वीं किस्त पर टिकी हुई हैं। हर पात्र किसान को अगली किस्त के रूप में ₹2000 सीधे बैंक खाते में मिलने हैं, जिसे लेकर उत्सुकता तेज हो गई है।
PM Kisan 22वीं किस्त कब आएगी?
सरकारी नियमों के अनुसार, पीएम किसान योजना की किस्तें साल में तीन बार जारी की जाती हैं—
-
अप्रैल–जुलाई
-
अगस्त–नवंबर
-
दिसंबर–मार्च
पिछली यानी 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी की गई थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 22वीं किस्त मार्च 2026 के अंत या अप्रैल 2026 की शुरुआत में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, अंतिम तारीख की आधिकारिक घोषणा सरकार द्वारा जल्द की जा सकती है।
बजट 2026 में मिल सकती है ‘डबल’ खुशखबरी?
देशभर की निगाहें अब 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले आम बजट पर टिकी हैं। मौजूदा समय में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 की सहायता मिलती है, जो ₹2000 की तीन किस्तों में दी जाती है। महंगाई, खाद-बीज और खेती की बढ़ती लागत को देखते हुए लंबे समय से इस राशि को बढ़ाने की मांग उठ रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बजट 2026 में सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह किसानों के लिए डबल राहत साबित होगी—किस्त भी और बढ़ी हुई राशि भी।
किस्त अटक सकती है, अगर नहीं किया ये जरूरी काम
हर बार देखा जाता है कि कई किसानों को पात्र होने के बावजूद किस्त नहीं मिल पाती। इसकी सबसे बड़ी वजह है—
e-KYC पूरा न होना
सरकार साफ कर चुकी है कि 22वीं किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी e-KYC प्रक्रिया पूरी होगी।
Also Read- EPFO Salary Limit Hike: प्राइवेट नौकरी वालों के लिए बड़ी राहत, बढ़ सकती है EPF की सैलरी सीमा…
घर बैठे ऐसे करें e-KYC
अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है, तो तुरंत यह काम निपटा लें—
-
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
-
“e-KYC” विकल्प पर क्लिक करें
-
आधार नंबर दर्ज करें
-
मोबाइल पर आए OTP को सबमिट करें
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो यह प्रक्रिया 2 मिनट में घर बैठे पूरी हो जाएगी। (PM Kisan’s 22nd Installment)
किसानों के लिए जरूरी सलाह
-
e-KYC जल्द पूरा करें
-
बैंक खाता आधार से लिंक रखें
-
PM Kisan स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहें












Leave a Reply