Pawan Singh Threat Case: ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को मिली धमकी ने सनसनी मचा दी थी। एक अज्ञात नंबर से आए फोन कॉल में चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने सलमान खान के साथ मंच साझा किया या उनके साथ काम किया, तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया था।
हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पलटवार
पवन सिंह को धमकी मिलने के बाद उनकी टीम ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और जांच शुरू हो गई थी। इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने एक ऑडियो मैसेज जारी कर दावा किया है कि
“लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पवन सिंह को कोई धमकी नहीं दी गई।”
ऑडियो मैसेज में क्या बोला हरि बॉक्सर?
हरि बॉक्सर ने अपने मैसेज में कहा कि
-
पवन सिंह गैंग का नाम लेकर गलत आरोप लगा रहे हैं
-
थाने में शिकायत दी गई है, लेकिन हमारी तरफ से कोई धमकी नहीं दी गई
-
“हम जो करते हैं, खुलेआम करते हैं”
-
साथ ही विवादित बयान देते हुए कहा,
“सलमान खान के साथ काम करने वालों को हम धमकी नहीं देते, बल्कि एके-47 की गोलियों से भून देते हैं।”
इस बयान के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। (Pawan Singh Threat Case)
‘बिग बॉस 19’ फिनाले से पहले मिला था धमकी भरा कॉल
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले था।
-
फिनाले से पहले पवन सिंह को धमकी भरा कॉल आया
-
कॉलर ने सलमान खान के साथ काम न करने की चेतावनी दी
-
धमकी के बावजूद पवन सिंह फिनाले में पहुंचे और सलमान खान के साथ परफॉर्म भी किया
Also Read- Dhurandhar Viral Arabic Song: ‘याखी दूस-दूस इंदी…’ धुरंधर में अक्षय खन्ना जिस गाने पर झूमे, जानिए Fa9la का हिंदी मतलब…
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तकनीकी जांच कर रही है।
-
कॉल किस नंबर से आया
-
धमकी देने वाला व्यक्ति कौन था
-
क्या यह किसी साजिश का हिस्सा था
इन सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है।















Leave a Reply