Patna Metro Viral Video: पटना मेट्रो (Patna Metro) हाल ही में शुरू हुई है और लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। वीडियो में एक युवती पटना मेट्रो के अंदर डांस करती नजर आ रही है और बैकग्राउंड में म्यूज़िक चल रहा है। लड़की पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैमरे के सामने रील बनाती दिख रही है।
पटना मेट्रो में रीलबाजी का ‘कहर’ | Reels Craze in Patna Metro
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @raushan_moldiyar ने शेयर किया है। इसमें युवती मेट्रो के डिब्बे के बीच में खड़ी होकर डांस कर रही है। वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स जमकर नाराज हो गए हैं।
लोगों ने इसे “Public Property का गलत इस्तेमाल” और “फूहड़ हरकत” बताया।
एक यूजर ने लिखा — “अब मेट्रो में भी रीलबाजी शुरू हो गई, इन पर फाइन लगना चाहिए।”
दूसरे ने कमेंट किया — “सफर करने आए हैं या फॉलोअर्स बढ़ाने?”
ये भी देखे – Dussehra Viral Video: रावण का दर्द सुनकर चौंके लोग, बोले – “बात तो सही है!” | देखें वीडियो
यूजर्स का गुस्सा और बहस | Netizens’ Reaction
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ मेट्रो में भी ऐसे ही “रील शूटिंग” के कई मामले सामने आए हैं। अब पटना मेट्रो में यह ट्रेंड शुरू होते ही लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यूजर्स का कहना है कि इस तरह की हरकतें यात्रियों की सुविधा में बाधा डालती हैं और मेट्रो जैसी सार्वजनिक जगह की मर्यादा को ठेस पहुंचाती हैं।
‘अभिव्यक्ति की आजादी’ बनाम ‘Public Discipline’ | Freedom of Expression vs Public Discipline
जहां कई यूजर्स ने लड़की की आलोचना की, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि – अगर उसने किसी को परेशान नहीं किया तो इसे ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के रूप में देखा जाना चाहिए।
हालांकि, ज़्यादातर लोगों का मानना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सोशल मीडिया फेम का मंच नहीं बनाना चाहिए।
Leave a Reply